Naxal News : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के पुअर्ती गांव में मंगलवार देर शाम नक्सलियों ने कथित तौर पर एक 16 वर्षीय लड़के को पीट-पीटकर मार डाला. मामले पर एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने कहा- नक्सलियों द्वारा 16 वर्षीय छात्र की पीट-पीटकर हत्या की घटना निंदनीय है. चरमपंथी विचारधारा हमेशा से बच्चों के खिलाफ रही है. इस तरह के विचारों के लिए हमारे समाज में कोई जगह नहीं है. नक्सलवाद को खत्म करना समाज और राष्ट्र के लिए बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस विशेष मामले में छात्रों की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को जरूरी सिफारिशें भेजी जा रही हैं. पुलिस के अनुसार, छात्र की पहचान सोयम शंकर के रूप में की गई है. उसकी हत्या पुलिस मुखबिर होने के संदेह में की गई.
दो खूंखार नक्सली नेताओं का घर सुकमा में
इस साल सुकमा में नक्सली हिंसा में एक दर्जन से अधिक लोगों की जान गई है. पुअर्ती नक्सलियों का गढ़ है. कम से कम दो खूंखार नक्सली नेताओं का घर इलाके में है. 1. पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) के प्रमुख बरसे देवा. 2. उनके पूर्ववर्ती माडवी हिडमा. हिडमा अब दक्षिण बस्तर के माओवादी कमांडर-इन-चीफ हैं.
स्कूल यूनिफॉर्म पहने हुए था सोयम शंकर
सुकमा के पुलिस अधीक्षक कीरा चव्हाण ने बताया कि मंगलवार रात करीब 8-9 बजे जब सोयम की हत्या नक्सलियों ने कर दी. वह स्कूल यूनिफॉर्म पहने हुए था. उसका परिवार पलनार (पड़ोसी दंतेवाड़ा में) चला गया था, लेकिन वह अपनी भाभी की मौत की खबर सुनकर अपने रिश्तेदारों से मिलने पुअर्ती गया था. घटना पुअर्ती में एक नए पुलिस शिविर से मुश्किल से 3 किमी दूर हुई.
Read Also : छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने 8 नक्सली को मार गिराया, एक जवान शहीद
सोयम शंकर के शव को सुकमा जिला मुख्यालय लाया गया. यहां जिला अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम किया गया. पुलिस ने बताया कि जगरगुंडा थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच जारी है.