नयी दिल्ली : असम में बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) के चुनाव में एनडीए ने पर्याप्त बहुमत प्राप्त कर लिया है. यूपीपीएल के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरी बीजेपी को नौ सीटें मिली हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एनडीए की जीत पर असम के लोगों के प्रति आभार जताया है. हेमंत बिस्वा ने कहा है कि ”यूपीपीएल, गण सुरखा पार्टी और बीजेपी गठबंधन के पास बहुमत है. हम अगले बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल के गठन का दावा करने जा रहे हैं. यूपीपीएल के प्रमोद बोरो अगले बीटीसी प्रमुख होंगे.”
United People Party Liberal, Gana Surakha Party & BJP alliance has the majority. We're going to stake claim to form the next Bodoland Territorial Council (BTC). Pramod Boro, UPPL will be the next BTC chief. UPPL urged JP Nadda ji to include them in NDA: HB Sarma, Assam Minister pic.twitter.com/DuOKZvKTob
— ANI (@ANI) December 13, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एनडीए की जीत पर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि ”एनडीए पूर्वोत्तर के लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है. मैं हमारे सहयोगी यूपीपीएल और भाजपा असम को असम बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव में बहुमत हासिल करने के लिए बधाई देता हूं.”
प्रधानमंत्री के ट्वीट पर खुशी व्यक्त करते हुए असम बीजेपी के नेता हेमंत बिस्वा सरमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि ”परिणाम बोडोलैंड के लोगों के लिए आपके निरंतर प्यार और स्नेह के लिए सम्मान हैं. आपके दूरदर्शी नेतृत्व में ऐतिहासिक बीटीआर समझौते पर हस्ताक्षर किये गये थे और प्रगति की गति लगातार तेज हुई है. हम आपके सदैव आभारी हैं.”
Thank you Hon PM Sri @narendramodi.
The results are Bodoland's tribute to your constant love & affection for people. Under your visionary leadership the historic BTR Accord was signed, and the pace of progress has constantly accelerated. We are forever grateful to you. https://t.co/UvVkOZOuij
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) December 13, 2020
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि एनडीए ने असम में बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) के चुनाव में सहज बहुमत प्राप्त कर लिया है. उन्होंने कहा है कि हमारे सहयोगी यूपीपीएल, मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनवाल, हेमंत बिस्वा सरमा, रणजीतकर दास और असम की भाजपा इकाई को बधाई. साथ ही कहा है कि मैं असम के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित उत्तर पूर्व के संकल्प के प्रति उनके निरंतर विश्वास के लिए धन्यवाद देता हूं.
NDA secured a comfortable majority in Assam BTC election.
Congratulations to our ally UPPL, CM @sarbanandsonwal, @himantabiswa, @RanjeetkrDass and @BJP4Assam unit.
I thank people of Assam for their continued faith in PM @narendramodi’s resolve towards a developed North East.
— Amit Shah (@AmitShah) December 13, 2020
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने भी ट्वीट कर कहा है कि ”आज बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के नतीजे आ गये हैं. भाजपा ने नौ सीटें जीतीं और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल के साथ गठबंधन में हमें पूर्ण बहुमत मिला. मुख्य कार्यकारी सदस्य (सीईएम) के लिए हमने प्रमोद बोरो का नाम सुझाया है और वह सीईएम के रूप में पदभार संभालेंगे.”
Today Bodoland Territorial Council (BTC) results have come. BJP won 9 seats & in coalition with United People's Party Liberal we got an absolute majority. For Chief Executive Member (CEM) we've suggested the name of Pramod Boro & he'll take over as CEM:Union Min Prakash Javadekar pic.twitter.com/I2oilolIxw
— ANI (@ANI) December 13, 2020