मौसम के साथ-साथ बढ़ा धनबाद का चुनावी तापमान, प्रचार करने पहुंचे NDA और I.N.D.I.A. के दिग्गज नेता

धनबाद में भीषण गर्मी के बीच एनडीए और इंडी गठबंधन के दिग्गजों की वजह से चुनावी तापमान भी बढ़ गया है. दोनों गठबंधन के नेता अपने-अपने प्रत्याशी को जिता रहे हैं.

By Mithilesh Jha | May 20, 2024 1:27 PM
an image

झारखंड समेत देश के कई राज्यों में लोकसभा का महापर्व चल रहा है. पांचवें चरण के लिए कई सीटों पर मतदान जारी है. 25 मई को छठे चरण में धनबाद समेत अन्य लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. ऐसे में सोमवार (20 मई) को मौसम के साथ-साथ धनबाद का चुनावी तापमान भी बढ़ गया है.

धनबाद में ढुलू महतो के समर्थन में भाजपा नेताओं ने की सभा

एक ओर धनबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी ढुलू महतो के समर्थन में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी, पूर्व मंत्री सह विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, पूर्व मंत्री सह विधायक भानु प्रताप शाही जनसंपर्क व जनसभा कर रहे हैं.

अनुपमा सिंह के पक्ष में I.N.D.I.A. के नेताओं ने किया प्रचार

दूसरी ओर, भाजपा विरोधी महागठबंधन I.N.D.I.A. की उम्मीदवार और कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अलावा झारखंड सरकार के मंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मिथलेश ठाकुर ने कई जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया. कई जनसभा को भी संबोधित करने का उनका कार्यक्रम है.

दोनों गठबंधन का है दावा- झारखंड की सभी 14 सीटें जीतेंगे

दोनों ही गंठबंधन के नेता अपने-अपने प्रत्याशी की जीत के दावे कर रहे हैं. झामुमो और कांग्रेस का दावा है कि उसका गठंधन झारखंड की सभी 14 लोकसभा की सीटें जीत रहा है, जबकि भाजपा और उसके सहयोगी दल का भी यही दावा है.

बाबूलाल मरांडी बोले- झारखंड में करेंगे क्लीन स्वीप

झारखंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कोडरमा, चतरा और हजारीबाग में जारी पांचवें चरण की वोटिंग के बीच धनबाद में दावा किया कि सूबे में भाजपा क्लीन स्वीप कर रही है. पांचवें चरण के मतदान में स्पष्ट दिख रहा है कि लोग भाजपा के पक्ष में वोट कर रहे हैं. जनता केंद्र में I.N.D.I.A. की सरकार नहीं देखना चाहती. इसलिए राष्ट्रहित में लोग फिर मोदी जी पर आस्था व्यक्त कर रहे हैं और भाजपा के पक्ष में वोट डाल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें

झारखंड : लाल आतंक के गढ़ में हुई बंपर वोटिंग, हर बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Lok Sabha Elections: झारखंड में 1500 लोगों ने किया वोट बहिष्कार, प्रशासन में मचा हड़कंप

गांडेय विधानसभा उपचुनाव : बूथ-बूथ घूमीं कल्पना सोरेन, चुनावी मुद्दों और जीत पर कही ये बात

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में 9 बजे तक 11.56 फीसदी वोट, गिरिडीह और कोडरमा में मतदाताओं ने बताए अपने मुद्दे

Lok Sabha Election 2024: रांची में चुनाव के लिए 18,812 कर्मचारियों की सूची तैयार, 25 मई को होना है मतदान

Jharkhand Lok Sabha Election LIVE: कोडरमा, हजारीबाग, चतरा और गांडेय में वोटिंग जारी, मतदाताओं में उत्साह

Exit mobile version