nuvoco cement : नुवोको कर्मियों के वेज रिवीजन पर जल्द शुरू होगी वार्ता, जेसीपी इंप्लाइज यूनियन की कमेटी मीटिंग में उठे कई मुद्दे

nuvoco cement union meeting

By Brajesh | June 18, 2024 11:46 AM

जमशेदपुर : नुवोको सीमेंट की यूनियन जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट इंप्लाइज यूनियन (जेसीपी इंप्लाइज यूनियन) की सोमवार को अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में कमेटी मीटिंग हुई. इसमें पिछली मीटिंग के मिनट्स को पढ़कर सुनाया गया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. अकाउंट पारित किये जाने के बाद सदस्यों ने विभिन्न मुद्दे उठाये. इसमें 1 जनवरी 2024 से लंबित वेज रिवीजन, कर्मचारी पुत्रों की नौकरी को लेकर आगे की कार्रवाई के अलावा ठेका कर्मचारियों की समस्याओं का मुद्दा उठाया. अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने प्रबंधन से बात कर सभी मुद्दों के समाधान का आश्वासन दिया. अध्यक्ष ने कहा कि जल्द प्रबंधन से बात कर ग्रेड रिवीजन के मुद्दे पर वार्ता शुरू करने की पहल की जायेगी.अंत में यूनियन के कमेटी मेंबर संजीव कुमार सिंह को सर्वसम्मति से सहायक कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी. इस संदर्भ में डिप्टी प्रेसीडेंट विनय कुमार त्रिवेदी ने एक प्रस्ताव लाया, जिसका समर्थन एनबी थापा ने किया और उपस्थित सदस्यों ने हाथ उठाकर अपनी सहमति प्रदान की. अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा कि लंबित वेज रिवीजन, कर्मचारी पुत्रों की नौकरी में निरंतरता, ठेका मजदूरों की समस्याएं और आपसी सामंजस्य से जुड़े तमाम बातों को प्रबंधन के साथ बैठकर सुलझा लिया जायेगा. कमेटी मीटिंग में विजय खां, विनय त्रिवेदी, संजीव श्रीवास्तव, संजीव सिंह, एनबी थापा सहित सभी पदाधिकारी एवं कमेटी मेंबर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version