25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिरा डैम के 11 गेट खोले गये, राउरकेला के निचले इलाके में बाढ़ की आशंका

बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण मंदिरा डैम का जलस्तर बढ़ गया है. आरएसपी प्रबंधन ने बांध के 11 गेट खोल दिये हैं. जिससे राउरकेला के निचले इलाके में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

राउरकेला. तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण राउरकेला सहित पड़ोसी राज्यों में नदियों के जलस्तर बढ़ गया है. राउरकेला में ब्राह्मणी नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है. इस बीच राउरकेला इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने मंदिरा डैम के 11 गेट शनिवार को खोल दिये हैं. जिससे संभावना है कि ब्राह्मणी नदी का जलस्तर और बढ़ सकता है. शनिवार दोपहर तक 11 गेट खोल दिये गये हैं. आरएसपी प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार डैम का जलस्तर 682.20 फीट पहुंच चुका है और डैम की क्षमता के अधिकतम स्तर 690 फीट की ओर बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है. डैम से पानी छोड़े जाने की स्थिति में ब्राह्मणी नदी का जलस्तर बढ़ सकता है और इसके आसपास रहनेवाले लोगों को परेशानी हो सकती है. ऐसे में स्थानीय लोगों से सतर्क रहने तथा नदी में नहीं जाने की अपील की गयी है.

तीन दिनों से जारी है बारिश, कई क्षेत्रों में जल जमाव से परेशानी

बंगाल की खाड़ी में बनी चक्रवात जैसी स्थिति के कारण पिछले तीन दिनों से राउरकेला समेत आस-पास के क्षेत्रों में लगातार बारिश का दौर जारी है. शनिवार की सुबह से लेकर दोपहर तक बारिश जारी रही. दोपहर के बाद बारिश कुछ समय के लिए थमी. लेकिन शाम के बाद फिर से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया. सड़कों के गड्ढों में पानी भरने व जलजमाव से लोगों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. सुबह से दोपहर तक बारिश जारी रहने से लोगों को काम पर जाने में परेशानी हुई. खासकर स्कूल जानेवाले बच्चों, सरकारी कर्मचारियों तथा आम जनता को बारिश से बचने के लिए लेकर छाता लेकर तथा रेनकोट पहनकर जाते देखा गया. दोपहर के बाद कुछ देर के लिए बारिश थम गयी थी. लेकिन शाम में फिर शुरू हो गयी है.

पढ़ाई कर रहे थे विद्यार्थी, कक्षा में घुस गया पानी

सूबे की तत्कालीन बीजद सरकार की ओर से स्कूलों के कायाकल्प के जो दावे किये गये थे, उसकी हकीकत अब धीरे-धीरे सामने आ रही है. शनिवार को जिले के कोईड़ा प्रखंड अंतर्गत तोड़ा स्थित सेवाश्रम में बच्चे जब पढ़ाई कर रहे थे, उसी समय कक्षा के अंदर बारिश का पानी घुस गया. पानी हर ओर फैल गया. इस सेवाश्रम में एक से लेकर पांचवीं कक्षा के 46 बच्चे पढ़ाई करते हैं. वहीं दो शिक्षक यहां कार्यरत हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण चारों ओर से पानी स्कूल और कक्षा के अंदर प्रवेश कर रहा है. नतीजतन पढ़ाई छोड़कर छोटे बच्चे भी शिक्षकों के साथ मिलकर पानी निकालने में लग गये. स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि पहले ऐसी स्थिति नहीं थी. कायाकल्प के दौरान हुए त्रुटिपूर्ण कार्य के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. लगातार हो रही बारिश के कारण इसका समाधान भी अभी नहीं कराया जा सकता. बारिश थमने के बाद इस बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर समाधान का रास्ता निकालेंगे.

लाठीकाटा : विशाल पेड़ गिरा, आवागमन बाधितपिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के बीच शनिवार की सुबह फर्टिलाइजर टाउन मेंटेनेंस कार्यालय के समीप डाकघर के सामने एक विशाल पेड़ गिर गया. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कुछ देर तक यातायात बाधित रहा. स्थानीय लोगों ने आरएसपी उद्यान विभाग को सूचित किया. जिसके बाद टाउन मेंटेनेंस कार्यालय से पहुंच कर कर्मचारियों ने पेड़ को काटकर अलग किया. इसके बाद वहां यातायात सामान्य हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें