22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: लोहा चोरी गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार, 7040 किलो लोहे की छड़ें, एक बोलेरो जब्त

Rourkela News: बणई अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लोहा चोरी की घटना में शामिल गिरोह के 11 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

राउरकेला. बणई अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लोहा चोरी की घटना में शामिल गिरोह के 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट चालान किया है. आरोपियों के पास से 7040 किलोग्राम लोहे की छड़ें, एक बोलेरो और लोहे की छड़ें काटने की विभिन्न सामग्री जब्त की गयी. इस गिरोह के सभी आरोपी बणई और लहुणीपाड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपियों में बणई थाना के बाहारीगढ़ गांव के उपेंद्र नायक (27), धोबा मुंडा उर्फ श्रवण (33), चक्र मुंडा उर्फ थालु (19), कृष्णा मुंडा उर्फ सना (27) और रंजन मुंडा (23), सिंहटोला के बुतरु नायक उर्फ रमेश (36), महेश्वर मुंडा (22), कुलुसाही गांव के नरेश नायक उर्फ मंझिया, कुलुसाही गांव के दिलीप मुंडा (24), जमकेई का अनिल सेठी उर्फ सिपुन (32) शामिल हैं. इन आरोपियों ने अलग-अलग इलाकों से लोहे की छड़ें और अन्य सामान चुराये और उन्हें क्योंझर जिले के तेलकोई पुलिस स्टेशन के तहत बिंझाबहाल गांव के गौतम साहू (46) को बेच दिया था. बुधवार सुबह करीब साढ़े चार बजे इस गिरोह के नौ सदस्य बोलेरो से ललेई आ रहे थे. उस वक्त लहुणीपाड़ा पुलिस ललई चौक में गश्त कर रही थी. पुलिस को शक हुआ, तो गाड़ी रोककर पूछताछ की. लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर बोलेरो की जांच की गयी. इस जांच में लोहे की छड़ें काटने की विभिन्न मशीनें बरामद की गयीं और पुलिस ने उन सभी को गिरफ्तार कर लिया. बाद में पूछताछ करने पर आरोपी ने पूरी घटना कबूल कर ली. आरोपियों ने 11 से 12 सितंबर के बीच हल्दीकुदर स्कूल से बड़ी मात्रा में 22 लोहे की छड़ें चुरा लीं. इस गिरोह के नाम पर लहुणीपाड़ा थाने में दो मामले दर्ज हैं, जबकि बणई, के-बलांग, महुलपदा थाने में चोरी के एक-एक मामले दर्ज हैं.

झीरपानी में एक लाख रुपये का अवैध पटाखा, दुकानदार को नाेटिस

राउरकेला पुलिस जिला के झीरपानी थाना अंचल में पुलिस ने छापेमारी कर बिना लाइसेंस के पटाखा बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की है. उसके पास से एक लाख रुपये का अवैध पटाखा जब्त किया गया है. जिसे नष्ट किया जायेगा. साथ ही दुकानदार को नोटिस जारी की गयी है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को दीपावली के दिन झीरपानी बाजार में एस अग्रवाल नामक दुकानदार बिना लाइसेंस के पटाखा बेच रहा था. इसका पता चलने पर पुलिस टीम ने वहां पर छापेमारी कर बिना लाइसेंस के बेचे जा रहे पटाखों को जब्त किया है. इस बाबत एक मामला दर्ज किया गया है. राउरकेला शहर में हाल के दिनों में यह तीसरा मामला है, जिसमें अवैध रूप से बेचे जा रहे पटाखों को जब्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें