24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राउरकेला सरकारी अस्पताल : चौबीस घंटे के अंदर 12 लोगों की लू लगने से मौत, 23 इलाजरत

भीषण गर्मी से जिलेभर में हाहाकार के बीच चौबीस घंटे के अंदर राउरकेला सरकारी अस्पताल में 12 लोगों की असमान्य परिस्थितियों में मौत हो गयी. इन सभी की मौत लू लगने से होने की आशंका जतायी गयी है.

राउरकेला. भीषण गर्मी से जिलेभर में हाहाकार के बीच चौबीस घंटे के अंदर राउरकेला सरकारी अस्पताल में 12 लोगों की असमान्य परिस्थितियों में मौत हो गयी. इन सभी की मौत लू लगने से होने की आशंका जतायी गयी है. हालांकि, अभी जांच चल रही है कि इन सभी के मौत की वजह क्या है. 24 घंटे में 12 लोगों की मौत होने से जिला प्रशासन में हड़कंप है. शुक्रवार को राउरकेला के अतिरिक्त जिलापाल आशुतोष कुलकर्णी आरजीएच पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने के लिए निर्देश दिये हैं.

सुंदरगढ़ जिला अस्पताल में चार, बंडामुंडा रेलवे अस्पताल में एक की मौत

आरजीएच प्रबंधन की ओर से जारी सूची में इन सभी के ‘हीट वेव इलनेस’ की आशंका जतायी गयी है. सिर्फ राउरकेला ही नहीं सुंदरगढ़ जिला मुख्य अस्पताल में भी असामान्य परिस्थिति देखी जा रही है, जहां 4 लोगों की मौत हो गयी है. जिले के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि यहां भी अभी जांच चल रही है कि मौत की वजह लू है या कुछ और. बंडामुंडा रेलवे अस्पताल से एक मरीज के मौत की सूचना है. एक रेलवे कर्मचारी की मौत भी लू लगने से होने की आशंका जतायी जा रही है.

सांसद ने अस्पताल पहुंच स्थिति का लिया जायजा

सूचना मिलने पर सुंदरगढ़ के सांसद जुएल ओराम भी आरजीएच पहुंचे तथा मरीजों की सुध ली. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुबह 10 बजे के बाद लोग घर से बाहर नहीं निकलें और सरकार की गाइडलाइन का पालन करें. इसके अलावा उन्होंने अस्पताल में अतिरिक्त बेड लगाने व सुविधाओं को बढ़ाने की मांग की.

आरजीएच में इनकी हुई मौत

1. अज्ञात- 50 वर्षीय- पुरुष- आजाद बस्ती, सेक्टर-2

2. रंजीत साहू-23- पुरुष-मधुसूदनपल्ली3. मंजू बारला-38-महिला- छेंड

4. मुन्नी कुम्हार-54-महिला- हाथीबाड़ी

5. फुलमणी बड़ाइक-30-महिला-जोल्डा ए ब्लॉक

6. मंगला समासी-69-महिला- जोल्डा-सी ब्लॉक7. अज्ञात- 70-महिला- रेलवे कॉलोनी

8. सावित्री गौड़-40-महिला- तुमरन गर्जन9. बीचा महाली-40-महिला-झीरपानी

10. गणेश तांती-37-पुरुष-झाड़तरंग11. प्रेमलता एक्का-60-महिला-कुतरा

12. इंद्र छुरा-60-पुरुष-प्लांट साइट

पश्चिम ओडिशा में स्थिति भयावह

राउरकेला के अलावा संबलपुर जिले के नाकटीदेउल और कालीबाड़ी इलाके में एक-एक व्यक्ति की मौत लू लगने से होने की आशंका जतायी गयी है. इसी तरह चार और लोगों की अस्वाभाविक मौत होने की सूचना है. बीमार होने के कारण उन्हें मेडिकल सेंटर लाया गया था. जहां सभी को मृत घोषित कर दिया गया. हीराकुद गुजाताल के मालिक राम (72) तथा कुचिंडा थाना जुनानी के ट्रक चालक की मौत हो गयी. बलांगीर सदर ब्लॉक के रानीपाली के रामचंद्र गडतिया, शिकाछिड़ा डिस्टिलरी में काम करने वाले बिहार के औरंगाबाद निवासी जीतेंद्र तिवारी की मौत हो गयी. पाटनागढ़ ब्लॉक के गेरदा गांव की उमा पद्मावती बरिहा, टिटिलागढ़ की एक मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति और विशाखापत्तनम से रायपुर की यात्रा करने वाले ट्रक (टीएन 52सी-5474) के ड्राइवर, तमिलनाडु राज्य के सेलम जिले के रंगमपालियम गांव के ए शिवम (58) की मौत हो गयी. जबकि कालाहांडी जिले के सुवर्णपुर के बिनिका पुलिस स्टेशन अंतर्गत कामिरा गांव के प्रसन्ना बाबू (46 वर्ष) की मौत हो गयी. रामपुर पाइकपाड़ा के भागीरथी बगर्ती (73 वर्ष) की मौत हो गयी. बरगढ़ शहर के बाजार में फेरी लगाने वाले सुबल बेहेरा (32) काम करते समय गिर गये. इसी तरह झारसुगुड़ा जिले में भी सात लोगों की मौत होने की खबर है.

आरजीएच से 10 मरीज 10 हाइटेक मेडिकल कॉलेज रेफर

राउरकेला एडीएम आशुतोष कुलकर्णी ने कहा कि राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) में फिलहाल लू लगने के बाद बीमार हुए 23 लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं 10 लोगों को हाइटेक अस्पताल रेफर किया गया है. आरजीएच के वरिष्ठ चिकित्सक मरीजों की देखरेख कर रहे हैं. अगर मरीजों की संख्या बढ़ती है, तो हमारे पास अतिरिक्त कमरे और बेड हैं. प्रशासन की ओर से सुनिश्चित किया जा रहा है कि दिन के समय किसी भी तरह के निर्माण कार्य में नियोजित मजदूरों के लिए जो गाइडलाइन है, उसका पालन हो. हमने अपील भी की है कि अगर जरूरी नहीं है, तो लोग घर पर ही रहें. जिन लोगों की मौत हुई है सभी मजदूर वर्ग से नहीं हैं. कुछ लोग घर में थे और हीट स्ट्रोक होने की बात पता चली है. जांच चल रही है. जिसके बाद सबकुछ पता चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें