सुंदरगढ़ जिले के 12770 किसानों को मिली सम्मान निधि की 17वीं किस्त

सुंदरगढ़ जिले के 12770 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 17वीं किस्त बैंक हस्तांतरण के माध्यम से सौंप दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 10:26 PM

सुंदरगढ़,

जिला स्तरीय प्रधानमंत्री किसान महोत्सव दिवस स्थानीय विकास भवन में मंगलवार को मनाया गया. मौके पर जिले के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं किश्त प्रदान गयीं. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. सुंदरगढ़ जिले के 12770 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 17वीं किस्त बैंक हस्तांतरण के माध्यम से सौंप दिया गया है. इन किसानों में बालीशंकरा ब्लॉक से 10422, बड़गांव से 9296, बिसरा से 4949, बणई से 5727, गुरुंडिया से 5542, हेमगिर से 5683, कोइड़ा से 2998, कुआरमुंडा से 7219, कुतरा से 8879, लहुणीपाड़ा से 7847, लाठीकटा से 6331 किसान शामिल हैं. वहीं लेफ्रीपाड़ा से 9075, नुआगांव से 11258, राजगांगपुर से 7485, सबडेगा से 6744, सुंदरगढ़ से 6647 और टांगरपाली ब्लॉक से 5668 शामिल हैं. इस योजना के तहत इन किसानों को प्रति वर्ष 6000 की राशि तीन किस्तों में भुगतान करने का प्रावधान है. इस कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष कुंती प्रधान, उपाध्यक्ष कमल लाकड़ा, सुंदरगढ़ नगरपाल तान्या मिश्रा, जिलापाल डॉ. पराग हर्षद गवली, कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ लक्ष्मीप्रिया प्रधान, जिला मुख्य कृषि अधिकारी हरिहर नायक, जन प्रतिनिधि, अन्य विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version