20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: बिना ट्रांजिट परमिट अवैध बालू परिवहन में लगे 13 वाहन जब्त

Rourkela News: वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर बिना ट्रांजिट परमिट बालू परविहन करते 13 वाहनों को पकड़ा है. वाहन मालिकों से जुर्माना वसूला जायेगा.

Rourkela News: राउरकेला वन मंडल अंतर्गत आनेवाले कोयल व ब्राह्मणी नदी के घाटों पर बगैर ट्रांजिट परमिट (टीपी) के बालू परिवहन करने के मामले में वन विभाग की टीम ने 13 वाहनों को जब्त किया है. इनके चालकों को नोटिस देकर छोड़ा गया है. वहीं वाहन मालिकों से नियम के अनुसार जुर्माना वसूलने के बाद वाहनों को छोड़ने की जानकारी वन विभाग की ओर से दी गयी है. वन विभाग को विभिन्न घाटों से बगैर टीपी के कई वाहनों में बालू की ढुलाई होने की शिकायत मिली थी. रविवार को तड़के विभाग की टीम ने कई घाटाें पर छापेमारी की. इस दौरान बालू की ढुलाई करनेवाले वाहनों का टीपी की जांच की गयी. जिनमें सेक्टर-16 के बालू घाट, तुमकेला घाट समेत लाठीकटा के बोलानी घाट पर बिना टीपी के बालू की ढुलाई करनेवाले 13 वाहनों काे जब्त किया गया. इनमें दो 407 गाड़ी, एक डंपर तथा दस ट्रैक्टर शामिल हैं. प्रत्येक वाहन से न्यूनतम 50 हजार रुपये का जुर्माना की भरपाई करने को लेकर वाहन चालकों को सूचित किया गया है. जिसमें जुर्माना न देने तक वाहनों को न छोड़ने की जानकारी वन विभाग की ओर से दी गयी है.

शराब के अवैध कारोबार में नौ गिरफ्तार

राउरकेला आबकारी विभाग की टीम ने सोमवार को एरगेड़ा, मनको, लाठकाटा, गर्जन, तेतेरकेला, फुगराबहाल इलाकों में छापेमारी कर 293 लीटर अवैध महु्आ शराब के साथ 2150 किलोग्राम महुआ पोच और 100 लीटर ताड़ी नष्ट किया. साथ ही एक स्कूटी जब्त कर नौ लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही एक आरोपी को नोटिस देकर छोड़ा गया.

चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, दो मोबाइल फोन, 2000 रुपये नकद जब्त

सेक्टर-3 पुलिस ने मोबाइल फोन की चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी का मोबाइल फोन व नकद राशि जब्त की गयी है. उन्हें सोमवार को कोर्ट चालान के बाद जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार अलग-अलग स्थानों से मोबााइल फोन व नकदी की चोरी होने की शिकायत स्थानीय थाना में की गयी थी. पुलिस पीएस केस नंबर- 143/24, यू/एस.- 305 (ए) / 3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी. इसी क्रम में दो आरोपियाें को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से दो मोबाइल फोन व 2000 रुपये नकद जब्त किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें