13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: सर्द रात में क्राइम कंट्रोल के लिए 14 थानों की पुलिस चौक-चौराहों पर उतरी

Rourkela News: सेक्टर-19 में गुरुवार को दिनदहाड़े लूटकांड के बाद हरकत में आयी राउरकेला पुलिस ने शहर के चौक-चौराहों पर जांच अभियान चलाया.

Rourkela News: स्मार्ट सिटी में हुई लूट की वारदात के बाद पुलिस ने एक साथ 14 थानों की टीम को सड़क पर उतार दिया है. गुरुवार की रात जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रहा था, शहर के एक दर्जन से अधिक चौक-चौराहों पर पुलिस ने वाहनों की जांच करने से लेकर चप्पे-चप्पे को खंगालने का काम शुरू किया. हालिया वारदातों के बाद एसपी नीतेश वाधवानी की पहल पर यह अभियान शुरू किया गया है. सभी थानों को अलग-अलग इलाकों में जांच चलाने का निर्देश दिया गया था. जिसके तहत टीमें विभक्त होकर इन जगहों पर पहुंचीं और हर आने-जानेवालों की जांच-पड़ताल शुरू की.

बाइक सवार बदमाशों ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी को बनाया था निशाना

सेक्टर-19 एसबीआइ के पास गुरुवार सुबह साढ़े 11 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी से पांच लाख रुपये लूटकर फरार हो गये थे. दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद हरकत में आयी पुलिस ने शहरभर में जांच अभियान को तेज कर दिया है. हाल के दिनों में हुई वारदातों की सफलतापूर्वक जांच और उद्भेदन करने के बाद सामने आयी इस ताजा घटना को लेकर पुलिस काफी ज्यादा गंभीरता दिखा रही है.

चौका-चौराहे से लेकर गलियों तक में हुई गश्त

पुलिस के इस अभियान की खास बात यह थी कि केवल चौक-चौराहों में नहीं, बल्कि गलियों तक में घुसकर पुलिस ने गश्त की. इस दौरान जो भी संदिग्ध मिला, उससे पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की. पुलिस की गश्त हर जगह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया.

किस थाना की पुलिस की कहां लगी ड्यूटी

सेक्टर-3 थाना की पुलिस को इंदिरा गांधी पार्क, सेक्टर-7 थाना को 7-17 चौक, सेक्टर-15 थाना को सेक्टर-13 चौक, सेक्टर-19 थाना को आंबेडकर चौक, झीरपानी थाना को झीरपानी ब्रिज, प्लांट साइट थाना को बिरसा मुंडा चौक, उदितनगर थाना को गुड़ियाटोला चौक, टांगरपल्ली थाना को तरकेरा चौक, बंडामुंडा थाना को डीजल चौक, बिसरा थाना को डरेईकेला चौक, छेंड थाना को छेंड चौक और रघुनाथपाली थाना की पुलिस को पुराना ब्रिज चौक पर ड्यूटी दी गयी थी.

राउरकेला पुलिस जिला में 11 इंस्पेक्टरों का तबादला

राउरकेला पुलिस जिला में इंस्पेक्टर स्तर पर व्यापक फेरबदल किया गया है. कुल 11 अधिकारी इधर से उधर किये गये. छेंड थाना प्रभारी रंजन नायक को सेक्टर-19, सेक्टर-19 थाना की साइप्रभा राउत को महिला थाना, झीरपानी थाना के रवींद्र साहू को ट्रैफिक मुख्यालय, लाठीकटा थाना की सविता पात्र को चांदीपोष थाना, ब्राह्मणीतरंग थाना के क्षितीजचंद्र पात्र को साइबर थाना, बिसरा थाना के प्रदीप नायक को झीरपानी थाना, मुख्यालय में कार्यरत विजय सिंह को छेंड थाना, ज्योतिरंजन पति को बिसरा थाना, गगन नायक को ब्राह्मणीतरंग थाना, जिला अपराध रिकार्ड ब्यूरो में तैनात वैद्यनाथ साहू को लाठीकटा थाना, महिला थाना की स्वर्णमणी हेंब्रम का तबादला जिला अपराध रिकार्ड ब्यूरो में किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें