Rourkela News: सुंदरगढ़ में स्थापित होगी धरती आबा बिरसा मुंडा की 150 फुट ऊंची प्रतिमा, उपयुक्त स्थान की हो रही तलाश

Rourkela News: सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला या आस-पास में धरती आबा वीर बिरसा मुंडा मुंडा की 150 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जानी है. इसके लिए उपयुक्त स्थान की तलाश की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 11:48 PM
an image

Rourkela News: सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला अथवा इसके आसपास के अंचल में राज्य सरकार के अनुसूचित जाति व जनजाति विभाग की ओर से धरती आबा वीर बिरसा मुंडा की 150 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने के साथ ही मेमोरियल बनाने की योजना है. इसके लिए उपयुक्त जमीन की पहचान करने के लिए इस विभाग के मुख्य शासन सचिव विष्णुपद सेठी ने सुंदरगढ़ जिलापाल को खत लिखा है. धरती आबा बिरसा मुंडा के जन्मशती समारोह को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा की डबल इंजन सरकार की ओर से इस परियोजना पर काम किया जा रहा है. वहीं आगामी 15 नवंबर को इस परियोजना का शिलान्यास किये जाने की संभावना है.

सम्मेलन केंद्र, ग्रीन ग्रास कॉरिडोर, कैफेटेरिया भी होगा आकर्षण

इस परियोजना के तहत यहां पर धरती आबा बिरसा मुंडा की 150 फीट ऊंची प्रतिमा तो आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगी. साथ ही यहां पर सम्मेलन केंद्र, ग्रीन ग्रास कॉरिडोर, कैफेटेरिया के अलावा दुकानें भी बनेंगी. जिलापाल को लिखे गये पत्र में विभागीय मुख्य सचिव विष्णुपद सेठी ने साफ कहा है कि इसका शिलान्यास आगामी 15 नवंबर को वीर बिरसा मुंडा की जन्मशती वर्ष पर समारोह के दौरान होगा.

परियोजना के लिए नियुक्त तकनीकी सलाहकार ने किया अंचल का दौरा

इस परियोजना के लिए सरकार की ओर से सेवानिवृत्त विभागीय सचिव जगन्नाथ पटेल को तकनीकी सलाहकार नियुक्त किया गया है. हाल ही में उन्होंने राउरकेला का दौरा कर इस परियोजना के लिए बुनियादी संरचना का अनुध्यान किया है. जिसमें राउरकेला एयरपोर्ट के पास तथा कुआरमुंडा के डेयरी फार्म के पास स्थित अंचल का दौरा उन्होंने किया. इस दौरान उनके साथ सामाजिक कार्यकर्ता बिमल बिसी, भाजपा नेता लालू प्रताप सिंहदेव भी मौजूद थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं परियोजना का शिलान्यास

आगामी 15 नवंबर को धरती आबा वीर बिरसा मुंडा की जन्मशती हाेने से यहां पर इस परियोजना का शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राउरकेला आने की संभावना है. हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई. वहीं दूसरी ओर ओडिशा के साथ-साथ झारखंड के आदिवासी भी वीर बिरसा मुंडा को अपना भगवान मानते हैं. ऐसे में आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में इसका असर पड़ने की संभावना है. इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस परियोजना का शिलान्यास करने को लेकर राउरकेला दौरे पर आने की संभावना को बल मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version