राउरकेला. सुंदरगढ़ जिले की एक लोकसभा समेत सात विधानसभा सीट के लिए 20 मई को मतदान होगा. इसमें जिले के कुल 15,67,065 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयाेग करेंगे. इन वोटरों में 7,73,571 पुरुष मतदाता, 7.93,327 महिला मतदाता, 167 थर्ड जेंडर मतदाता, 21,042 दिव्यांग मतदाता, 85 उम्र तथा इससे ज्यादा उम्र के 9422 मतदाता, वहीं 18 से 19 आयु वर्ग के 37.617 मतदाता, 20 से 29 उम्र 3,27,632 मतदाता हैं. 20 मई को होनेवाले मतदान को लेकर जिले में 1847 बूथ बनें हैे. जिसमें 428 अर्बन तथा 1419 रूरल बूथ हैं. सुंदरगढ़ जिले की सात विधानसभा में से तलसरा में 277, सुंदरगढ़ में 296, बिरमित्रपुर में 301, रघुनाथपाली में 193, राउरकेला में 197, राजगांगपुर में 274, बणई में 309 बूथ बने हैं. इसमें पानपोष अनुमंडल के लिये बिरमित्रपुर विधानसभा के लिये पोलिंग टीम शनिवार को रवाना हो चुकी है. जबकि राउरकेला व रघुनाथपाली के लिये रविवार को पोलिंग टीम रवाना हुई. इस चुनाव को लेकर सभी विधानसभा में महिलाओं के लिए सखी बूथ बनाने के साथ मतदाताओं की सुविधा के लिए टेंट लगाने के साथ पानी की भी सुविधा की गयी है.
निष्पक्ष चुनाव के लिए की गयी है व्यवस्था : विजय कुमार नायक
पानपोष उप-जिलापाल व रिटर्निंग अधिकारी विजय कुमार नायक ने कहा कि आज भोर से पोलिंग टीम को रवाना करने का सिलसिला शुरू हो चुका है. राउरकेला में 197, रघुनाथपाली में 193 बूथ है. सभी पोलिंग टीम अपना-अपना सामान लेकर अपने अपने गंतव्य स्थल के लिये रवाना हो चुकी है. निष्पक्ष चुनाव के लिए भी हर प्रकार की व्यवस्था की गयी है. महिलाओं के लिए राउरकेला में 35 सखी बूथ है तथा 41 माडल बूथ बने हैं.
सुरक्षा के हैं व्यापक बंदोबस्त : डीआइजी
पश्चिमांचल डीआइजी ब्रिजेश कुमार राय ने कहा कि राउरकेला पुलिस जिला की सीमांचल एरिया को मतदान को देखते हुए चेकनाका लगाया गया है. पुलिस प्रशासन शांतिपूर्ण व निर्विघ्न चुनाव कराने के लिए तैयार है. व्यापक बंदोबस्त किया गया है. पुलिस की सुरक्षा में पोलिंग टीम को भेजा गया है. संवेदनशील बूथ पर सीएपीएफ को तैनात किया गया है. 52 मोबाइल दस्ता भी पूरे राउरकेला पुलिस जिला के मतदान केंद्रों पर नजर रखेगा.राउरकेला व रघुनाथपाली विस के संवेदनशील बूथों पर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
सुंदरगढ़ जिले में 20 मई को मतदान की पूर्व संध्या पर पुलिस की टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों की अगुवाई में अलग-अलग विधानसभा अंचलों में फ्लैग मार्च किया. रविवार को खासकर संवेदनशील बूथों पर फ्लैग मार्च किया गया. इसके तहत राउरकेला व रघुनाथपाली विधानसभा अंचल के प्लांट साइट थाना, उदितनगर थाना, सेक्टर-15 थाना समेत अन्य थाना अंचल में पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. यह फ्लैग मार्च डीआइजी ब्रिजेश कुमार राय की अगुवाई में निकाला गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है