राउरकेला. शिवाजी मार्ग में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को विद्यालय स्तरीय ज्ञान विज्ञान मेला आयोजित हुआ. सुबह 9.30 बजे मुख्य अतिथि विद्यालय परिचालन समिति की उपाध्यक्ष सुधारानी जायसवाल ने मेला का उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि के साथ सहसचिव विजय कुमार साहू और सदस्य अमर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित किया. मुख्य अतिथि सुधारानी ने छात्र जीवन में विज्ञान के महत्व के बारे में बताया. विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद्र चंद्र मिश्रा ने अतिथि परिचय प्रदान करते हुए छात्रों को विज्ञान विषय के बारे में जानकारी प्रदान की.
विजेताओं का मिला पुरस्कार
इस मेला में विज्ञान प्रकल्प, गणित प्रकल्प, प्रयोग और मूर्तिकला प्रतियोगिता करायी गयी. जिसमें विज्ञान प्रकल्प में हवा के गुण, सजीव-निर्जीव, पानी का काम, जल स्रोत, जल चक्र, सौर मंडल, कचरा प्रबंधन, सरल यंत्र, गति, जीवन आधारित नमूना, गणित प्रकल्प में आकार, भग्नांश, चार गणितिक प्रतिक्रिया, आधार निकटवर्ती संख्या का गुणन, भुजा के गुण एवं धर्म, माप और मुद्रा संबंधित प्रकल्प था. इसमें 183 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया. सरकारी विद्यालय से आये हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों का मूल्यांकन किया. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. ज्ञान विज्ञान मेला का समापन कार्यक्रम दोपहर दो बजे हुआ. विद्यालय की आचार्या टुकि कुमारी दुबे, स्वाति अपराजिता जेना और स्वाति साहू की इसमें सक्रिय भूमिका रही. वरिष्ठ आचार्या सीमा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
बिरमित्रपुर : 217 प्रोजेक्ट हुए प्रदर्शित
बिरमित्रपुर सरस्वती शिशु मंदिर में शुक्रवार को ज्ञान विज्ञान मेला आयोजित हुआ. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका के कार्यपालक अधिकारी रश्मि रंजन दास उपस्थित थे. प्रधानाध्यापक रंजीत दास ने स्वागत भाषण दिया. इस मेला में छात्रों द्वारा 217 प्राेजेक्ट का प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्रेष्ठ प्रोजेक्ट को पुरस्कार प्रदान किया गया. मुख्य अतिथि ने पुरस्कार बांटे. मौके पर विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार पुष्टि, उपाध्यक्ष सौरिस कुंडू भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है