16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रपाड़ा की लूना नदी में 2 नाबालिग लड़कियां बह गईं, एक को बचाया गया

शनिवार को केंद्रपाड़ा जिले के महाकालपाड़ा ब्लॉक के बानापाड़ा गांव में लूना नदी में नहाते समय पानी के बहाव में बह गईं

केंद्रपाड़ा.

शनिवार को ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के महाकालपाड़ा ब्लॉक के बानापाड़ा गांव में लूना नदी में नहाते समय पानी के बहाव में बह गईं दो नाबालिग लड़कियों में से एक को लोगों ने बचा लिया. लापता लड़की की पहचान 14 वर्षीय अभिलिप्सा बेहरा के रूप में की गयी है.

सूत्रों के अनुसार, नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली दो नाबालिग लड़कियां एक साथ नदी में स्नान कर रही थीं, तभी पानी के बहाव में बह गईं. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगा दी और एक लड़की को बेहोशी की हालत में बचा लिया. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) महाकालपाड़ा में भर्ती कराया गया जहां उसे होश आ गया है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है. लापता लड़की की तलाश में तलाशी अभियान जारी है. सूत्रों ने बताया कि खबर लिखे जाने तक अग्निशमन विभाग के कर्मी और ग्रामीण मिलकर लापता लड़की की तलाश कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें