Rourkela News : फायरिंग से फिर दहला सुंदरगढ़, युवक घायल
बाइक पर सवार 20 नकाबपोश बदमाशों ने पहले युवक की लाठी-डंडों से पिटाई की.इसके बाद दो गोलियां चलायी जिसमें एक गोली युवक के पेट के बाईं ओर लगी
Rourkela News :
सुंदरगढ़ में फिर गोलीबारी हुई है. जिले के भस्मा थाना अंतर्गत दर्लीपाली के बुरोभागा में एक युवक पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया गया. गंभीर हालत में उसे सुंदरगढ़ जिला मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल की पहचान सूरज पटेल के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार शाम करीब 4 बजे सूरज दर्लीपाली के पास बरोबगा एसपोंड के पास एक कार्यालय में बैठे थे. तभी अलग-अलग बाइक पर सवार 20 नकाबपोश पहुंचे. बदमाशों ने पहले सूरज की लाठी-डंडों से पिटाई की. इसके बाद सिर से सटाकर गोली मारने की कोशिश की. लेकिन सूरज ने अपना सिर घुमा लिया जिससे गोली उनके कान को छूकर निकल गयी. बदमाशों ने इसके बाद दूसरी गोली चलायी और घटनास्थल से भाग निकले. सूरज के पेट के बाईं ओर गोली लगी है उसे पहले इलाज के लिए सुंदरगढ़ जिला अस्पताल लाया गया बाद में राउरकेला के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है.विधायक योगेश सिंह के करीबी हैं सूरज पटेल :
सूरज पटेल विधायक योगेश सिंह के करीबी माने जाते हैं तथा फ्लाई ऐश के ट्रांसपोर्ट के काम करते हैं. यह हमला व्यावसायिक विरोध के कारण होने की आशंका जतायी जा रही है. एसपी के निर्देश पर एक स्पेशल स्क्वायड ने जांच शुरू कर दी है. सभी ओर नाकेबंदी कर अपराधियों को इलाके से बाहर निकलने के पहले पकड़ने की दिशा में पुलिस द्वारा व्यापक कदम उठाये गये हैं. इधर, वारदात की खबर मिलते ही सुंदरगढ़ के विधायक योगेश सिंह अस्पताल पहुंचे और सूरज के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा जिले में कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की. गौरतलब है कि सुंदरगढ़ में गोलीबारी की घटना नयी नहीं है. पहले भी गोलीबारी की घटनाएं हो चुकी हैं. पिछले दिनों टाउन थाना से सटे जेडीआर होटल के पीछे गोलीबारी की घटना में सुंदरगढ़ के सुनारीपाड़ा निवासी राज यादव (25) नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है