Rourkela News: केंद्र मजदूर विरोधी श्रम संहिता लागू करता है, तो करेंगे विरोध : विमान माइती

Rourkela News: ओडिशा सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन का 20वां जिला सम्मेलन सेक्टर-16 में आयोजित हुआ. इसमें संगठन को मजबूत नबाने पर जोर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 12:09 AM

Rourkela News: एफएमआरआइ और सीटू से संबद्ध ओडिशा सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन का 20वां सुंदरगढ़ जिला सम्मेलन रविवार को स्थानीय श्रमिक भवन, सेक्टर 16 में आयोजित किया गया. प्रारंभ में राज्य महासचिव सत्यव्रत महापात्र ने संगठन का ध्वज फहराया. इस सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन सीटू के प्रदेश उपाध्यक्ष विमान माइती ने किया.

अपने अधिकारों के लिए एकजुट हों सेल्स रिप्रेजेंटेटिव

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश में मजदूर वर्ग विरोधी श्रम संहिता लागू करने का पुरजोर प्रयास कर रही है, लेकिन इसे लागू किया गया, तो देश भर में लोग एक बार फिर सड़कों पर उतरेंगे. पूंजीपतियों के हितों की रक्षा करके देश के मजदूर वर्ग को गुलाम बनाने की केंद्र सरकार की कोशिश को मजदूर वर्ग कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. इस संगठनात्मक सम्मेलन के वक्ताओं में से एक सीटू जिला सचिव राज किशोर प्रधान ने दवा उद्योग में कार्यरत सेल्स रिप्रेजेंटेटिव से और अधिक एकजुट होने, अपनी समस्याओं को हल करने और अपने संगठनों को मजबूत करने का आह्वान किया. सम्मेलन के मुख्य वक्ता ओएसआरयू की ओडिशा राज्य समिति के महासचिव सत्यव्रत महापात्र ने आने वाले दिनों में संगठन के विभिन्न कार्यक्रमों और मजदूर वर्ग पर केंद्र सरकार के हमलों के बारे में जागरूकता का आह्वान किया.

जयमित अजमीरा सर्वसम्मति से अध्यक्ष, निहार रंजन चुने गये उपाध्यक्ष

इस सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जयमित अजमीरा ने की, जबकि जिला सचिव यशवंत बेहेरा ने वार्षिक संपादकीय रिपोर्ट प्रस्तुत की और कोषाध्यक्ष ललित कुमार स्वांई ने आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. इस सम्मेलन में सर्वसम्मति से जयमित अजमीरा को अध्यक्ष, निहार रंजन सामंतराय को उपाध्यक्ष, यशवंत बेहेरा को सचिव तथा ललित कुमार स्वांई को आगामी वर्ष के लिए कोषाध्यक्ष चुना गया. जिला समिति में मनोरंजन मोहंती, संजय बिशोई, योगेश्वर सिंह, मुकेश मिश्रा, पीके पृष्टि, संजीव बेहेरा, सुजीताब परिडा, कृष्ण चंद्र छोटराय, अमित दास, महेश बेहरा और प्रकाश मोहंती चुने गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version