Rourkela News: महिला सशक्तीकरण व राष्ट्र जागृति के लिए 24 कुंडीय महायज्ञ 23 से

Rourkela News: सेक्टर-2 स्थित गायत्री शक्ति पीठ में 23 जनवरी से महिला सशक्तीकरण तथा राष्ट्र जागृति के लिए 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 11:33 PM
an image

Rourkela News: सेक्टर-2 स्थित गायत्री शक्ति पीठ में 23 से 26 जनवरी तक महिला सशक्तीकरण तथा राष्ट्र जागृति के लिए 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन गायत्री परिवार ट्रस्ट की ओर से किया जायेगा. इस दौरान विविध धार्मिक अनुष्ठानों से लेकर शिक्षा प्रारंभ, नामकरण, मुंडन, अन्नप्रासन, यज्ञोपवीत, विवाह आदि संस्कार नि:शुल्क कराये जायेंगे. सोमवार को सेक्टर-2 गायत्री पीठ में गायत्री परिवार से नित्यानंद दाश, प्रमोद अग्रवाल, काशीनाथ पंडा, त्रिलोचन मिश्रा, अरविंद प्रसाद, लंबोदर महालिक की उपस्थिति में हुई प्रेसवार्ता में इस महायज्ञ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी.

शांतिकुंज हरिद्वार से आयेंगे विशेष प्रतिनिधि

बताया गया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार ने 2024-25 को नारी सशक्तीकरण और राष्ट्र जागरण अभियान वर्ष घोषित किया है. नारी ममता व करुणा की मूर्ति है. परम पूज्य श्रीराम शर्मा आचार्य ने नारी जागरण का शंखनाद किया था. साथ ही 21वीं सदी को नारी की सदी घोषित भी कर दिया था. इस महायज्ञ में गायत्री तीर्थ, शांतिकुंज, हरिद्वार से ऋषि संतों की शक्ति लेकर विशेष प्रतिनिधि पधार रहे हैं. जिससे उनके माध्यम से ऋषियों के संदेश सुनने को लेकर सभी को आमंत्रित किया गया है. वहीं इस धार्मिक कार्यक्रम में परिजन को भारतीय वेशभूषा धारण कर आना अनिवार्य होने की बात कही गयी है. अवसर पर किस-किस दिवस पर क्या-क्या कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसकी जानकारी भी दी गयी.

उदितनगर राधाकृष्ण मंदिर से निकलेगी कलश शोभायात्रा

बताया गया कि 23 जनवरी की सुबह 10:00 बजे उदितनगर राधाकृष्ण मंदिर से गायत्री शक्ति पीठ तक कलश शोभायात्रा निकलेगी. अपराह्न 4:00 से 6:00 बजे तक युग संगीत एवं प्रवचन और सायंं 6:30 बजे से 7:30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. वहीं 24 को प्रात: 6:00 बजे ध्यान साधना, प्रज्ञा योग, 8.00 बजे यज्ञ (देव पूजन), सभी संस्कार, मध्याह्न 2:00 बजे कार्यकर्ता गोष्ठी, संगठनात्मक गोष्ठी, अपराह्न 4:00 से 6:00 बजे तक युग संगीत एवं प्रवचन और सायं 6:30 से 7:30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. 25 जनवरी को प्रात:6:00 बजे प्रज्ञा योग, ध्यान साधना, सुबह 8:00 बजे गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार, अपराह्न 4:00 से 6:00 बजे तक युग संगीत व प्रवचन, सायं 6:30 बजे से 7:30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम और 26 जनवरी को प्रात: 6:00 बजे प्रज्ञा योग, ध्यान साधना, सुबह 8:00 बजे गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार, सायं 5:30 बजे से 8:30 बजे तक 2400 वेदियों में गायत्री महायज्ञ एवं महापूर्णाहुति होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version