Rourkela News: झीरपानी स्थित यंग ट्राइबल क्लब मैदान में 24वां मकर मिलन एवं टुसू प्रतिमा मिलन समारोह शुक्रवार शाम आयोजित हुआ. झीरपानी मकर मिलन समिति के अध्यक्ष हालु मुंडारी की अध्यक्षता तथा सचिव नीलांबर मुंडारी और कोषाध्यक्ष किशोर मुंडारी की देखरेख में यह कार्यक्रम हुआ. इसमें राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों में झीरपानी सरपंच अजित तिर्की, समाजसेवी गौरी कुंभार, मंगलू खड़िया, रामचंद्र गरडिया ने हिस्सा लिया तथा संस्था के कार्यक्रमों की सराहना की.
झीरपानी व आसपास से 13 टुसू प्रतिमाएं हुईं शामिल
मकर मिलन में झीरपानी एवं आसपास के क्षेत्रों से 13 टुसू प्रतिमाएं पहुंची थीं. मुख्य अतिथि श्री नायक ने कहा कि संस्कृति हमारी पहचान है. यह भूमि आदिवासियों की भूमि है. आदिवासी लोगों की संस्कृति और परंपराएं महान हैं. उन्होंने झीरपानी-मिटकुंदुरी सड़क पर 29 करोड़ रुपये, झीरपानी-बंडामुंडा सड़क पर 22 करोड़ रुपये और झीरपानी हाइस्कूल पर 11 करोड़ रुपये खर्च होने की जानकारी दी. पूर्व विधायक व जिला परिषद सदस्य हालु मुंडारी एवं अन्य अतिथियों ने अपने मकर मिलन समारोह पर अपनी बात रखी.
म्यूजिकल चेयर व अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित
इस कार्यक्रम में झीरपानी कंसारी बस्ती ए, कुमार बस्ती ए, आरएस कॉलोनी बंडामुंडा और झीरपानी मुंडारी बस्ती की महिलाओं ने नृत्य प्रस्तुत किया. म्यूजिकल चेयर व अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम ऑर्केस्ट्रा ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के आयोजन में सोमलाल मुंडारी, नवीन मुंडारी, अजय खालको, अमित बारा, रवि, दशरथ कंसारी, जगदीश मुंडारी, गणेश लोहार, सीताराम महतो, रामचंद्र तांती प्रमुख रूप से उपस्थित रहे तथा अपना योगदान दिया. इस कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्रों से हजारों लोगों ने भाग लिया.
तुमकेला में मिलन समारोह, श्रेष्ठ टुसू प्रतिमाओं को मिला पुरस्कार
तुमकेला स्कूल मैदान में शुक्रवार की शाम 24वां टुसू मिलन समारोह आयोजित हुआ. इसमें रघुनाथपाली के विधायक दुर्गाचरण तांती मुख्य अतिथि, समाजसेवी विमल कुमार बिसी सम्मानित अतिथि तथा शिक्षाविद् प्रवीर कुमार दुबे मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित थे. समारोह में आसपास के अंचल की आधा दर्जन टुसू प्रतिमाएं शामिल हुईं. टुसू मिलन कमेटी की ओर से मकर नाच प्रतियोगिता भी हुई. नृत्य प्रतियोगिता में हंसिका समासी ग्रुप ने प्रथम, रितिका समासी ग्रुप ने द्वितीय, आरती खड़िया ग्रुप ने तृतीय पुरस्कार जीता. वहीं अनमयी सुन्यानी की टुसू प्रतिमा को प्रथम, हंसिता समासी की टुसू प्रतिमा को द्वितीय तथा आरती खड़िया की टुसु प्रतिमा को तृतीय पुरस्कार मिला. विजेताओं को कप व शील्ड प्रदान किया गया. साथ ही अतिथियों की ओर से प्रमाणपत्र व नकद पुरस्कार दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है