स्टेशन के मिल्क पार्लर संचालक के गोदाम से आठ माह पूर्व एक्सपायर हो चुके 25 कार्टन ओआरएस पैकेट बरामद

राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को विवेक रॉय के गोदाम पर छापेमारी की. इस दौरान गोदाम से बड़ी संख्या में अगस्त, 2023 की एक्सपायरी डेट वाले ओआरएस पैकेट जब्त किये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 12:13 AM

राउरकेला. राउरकेला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर रेलवे की टीम ने छापा मारकर विवेक रॉय के मिल्क पार्लर से दो दिन पहले बिना एक्सपायरी डेट बेची जा रही शीतल पेय की पैकेट जब्त की थी. इसकी सूचना पर राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को विवेक रॉय के गोदाम पर छापेमारी की. इस दौरान गोदाम से बड़ी संख्या में अगस्त, 2023 की एक्सपायरी डेट वाले ओआरएस पैकेट जब्त किये गये हैं. वहीं मिल्क पार्लर संचालक विवेक रॉय को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है.

अगस्त 2023 थी एक्सपायरी डेट

सोमवार को आरएमसी की सीनियर फूड सेफ्टी ऑफिसर स्वागतिका बेहेरा, फूड सेफ्टी ऑफिसर मोनालिसा टोप्पो व दीक्षा डे ने रेलवे स्टेशन के सेकेंड इंट्री गेट के पास राजू साहू नामक व्यक्ति के घर पर बने गोदाम में छापेमारी की. इस छापेमारी के दाैरान वहां पर ओआरएस पैकेट के 25 कार्टन जब्त कर जांच की गयी. इन कार्टन को खोलकर देखा गया, तो पता चला कि इन पैकेटों पर मैन्युफैक्चरिंग तिथि अप्रैल, 2022, जबकि एक्सपायरी डेट अगस्त-2023 लिखी थी. इन पैकेट्स की एक्सपायरी डेट पार हुए आठ महीने बीतने के बाद भी इन्हें गोदाम में क्यों रखा गया था, इसकी जांच की जा रही है. मुनाफा कमाने के चक्कर में रेल यात्रियों के जीवन से खिलवाड़ किये जाने की आशंका को देखते हुए आरएमसी की टीम की ओर से मिल्क पार्लर के संचालक विवेक राॅय के नाम से नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है.

Next Article

Exit mobile version