14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: विश्व के दो फीसदी शीर्ष वैज्ञानिकों में एनआइटी राउरकेला के 25 फैकल्टी शामिल

Rourkela News: स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी-एल्सेवियर अनुसंधान सर्वेक्षण के अनुसार एनआइटी राउरकेला के 25 संकाय सदस्यों को विश्व के शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों की सूची में स्थान मिला है.

Rourkela News: एनआइटी राउरकेला के 25 संकाय सदस्यों को विश्व के शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों की सूची में स्थान मिला है. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी-एल्सेवियर अनुसंधान सर्वेक्षण के अनुसार विश्व स्तर पर यह रैंकिंग जारी की गयी है, जिसमें एनआइटी के फैकल्टी को शामिल किये जाने से हर्ष है. करियर-लंबा प्रभाव (1996-2023) और 2023 के लिए एकल-वर्षीय प्रभाव दो श्रेणियों में यह चयन हुआ है. एनआइटी राउरकेला से 25 फैकल्टी को उनके दीर्घकालिक अनुसंधान योगदान के लिए सूची में शामिल किया गया है. संकाय सदस्यों को वर्ष 2023 में उनके शोध के लिए मान्यता दी गयी. वहीं 13 संकाय सदस्य दोनों श्रेणियों की सूची में अपना नाम दर्ज कराने में कामयाब रहे. यह रैंकिंग वैश्विक शैक्षणिक समुदाय में व्यापक रूप से सम्मानित है. शोध कार्य, शीर्ष सूचकांक और अन्य महत्वपूर्ण शैक्षणिक मापदंडों के आधार पर यह सूची स्टैनफोर्ड-एल्सेवियर रैंकिंग जारी करती है तथा वैज्ञानिकों के करियर के साथ-साथ उनके प्रदर्शन का भी मूल्यांकन करती है. खासकर उनके हालिया योगदान पर जोर दिया जाता है. जिससे यह मान्यता चयनितों के लिए विशेष रूप से उल्लेखनीय हो जाती है.

एनआइटीआर के निदेशक ने जताया हर्ष, उपलब्धि को बताया उल्लेखनीय

इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए प्रो के उमा महेश्वर राव (निदेशक, एनआइटीआर) ने सभी संकाय सदस्यों को बधाई दी. कहा कि हमारे संकाय सदस्यों ने अपने क्षेत्र में मानक स्थापित किये हैं. यह हमारी उपलब्धि को उजागर करती है. अनुसंधान में उत्कृष्टता के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता और हमारे महत्वपूर्ण वैश्विक प्रभाव को प्रदर्शित करता है. गौरतलब है कि इस रैंकिंग के तहत वैज्ञानिकों को 22 वैज्ञानिक क्षेत्रों और 174 उप-क्षेत्रों के अनुसार वर्गीकृत किया गया है. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने 2024 की अपनी सूची में दुनिया भर के शीर्ष 2% शोधकर्ताओं में रिकॉर्ड तोड़ 5,352 भारतीय वैज्ञानिकों को शामिल किया है. इनमें नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी) राउरकेला के 25 फैकल्टी भी शामिल हैं. जो स्मार्ट सिटी के लिए एक बेहद गौरवान्वित करनेवाला क्षण है. इस सूची में 2023 में 4,635 भारतीयों को शामिल किया गया था, जो इस साल बढ़कर 5352 हो गया है. एल्सेवियर के सहयोग से जारी की गयी 2024 की रैंकिंग, मानकीकृत उद्धरण मैट्रिक्स के आधार पर शोधकर्ताओं का मूल्यांकन करती है, तथा विविध वैज्ञानिक क्षेत्रों में सबसे प्रभावशाली योगदानकर्ताओं पर प्रकाश डालती है. दो श्रेणियों में यह रैंकिंग दी गयी है.

25 एनआइटी फैकल्टी सूची

1. प्रो सुरजीत दास, जीव विज्ञान विभाग

2. प्रो सुजीत कुमार भूटिया, जीव विज्ञान विभाग3. प्रो शांतनु पारिया, केमिकल इंजीनियरिंग विभाग

4. प्रो स्नेहाशीष चक्रवर्ती, गणित विभाग5. प्रो बंकिमचंद्र राय, धातुकर्म विभाग

6. प्रो कुणाल पाल, बायोटेक्नोलॉजी और मेडिकल इंजीनियरिंग7. प्रो हरेकृष्ण साहू, रसायन विज्ञान विभाग

8. प्रो शिवाशंकर महापात्र, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग9. प्रो एस मुरुगन, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग

10. प्रो अजीत बेहेरा, धातुकर्म और सामग्री इंजीनियरिंग विभाग11. प्रो सुब्रत कुमार पंडा, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग

12. प्रो बालासुब्रमण्यम परमाशिवन, जैव प्रौद्योगिकी और मेडिकल इंजीनियरिंग विभाग13. प्रो संध्यारानी विश्वास, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग

14. प्रो अरविंद कुमार, केमिकल इंजीनियरिंग विभाग15. प्रो शांतनु बेहेरा, सिरेमिक इंजीनियरिंग विभाग

16. प्रो दयाल आर पाढ़ी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग17. प्रो समीर कुमार पात्र, जीव विज्ञान विभाग

18. प्रो प्रभात कुमार राय, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग19. प्रो ऋत्विक सरकार, सिरेमिक इंजीनियरिंग विभाग

20. प्रो दिलीप कुमार प्रधान, भौतिकी और खगोल विज्ञान विभाग21. प्रो सुभाष चंद्र महापात्र, भौतिकी और खगोल विज्ञान विभाग

22. प्रो पवन कुमार, भौतिकी एवं खगोल विज्ञान विभाग23. प्रो देवाशीष सरकार, सिरेमिक इंजीनियरिंग विभाग

24. प्रो अनूप कुमार पंडा, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग25. प्रो अर्णब घोष, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें