Rourkela News : बासुदेवपुर जन कल्याण परिषद का 25वां वार्षिक उत्सव मनाया गया
बासुदेवपुर जन कल्याण परिषद का 25वां वार्षिक उत्सव मनाया गया
Rourkela News : सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था बासुदेवपुर जन कल्याण परिषद का 25वां वार्षिक उत्सव सेक्टर-7 स्थित मधु मंडप में मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रवींद्र कुमार पंडा ने की. मौके पर मुख्य अतिथि शिक्षाविद् प्रफुल्ल कुमार बारिक, मुख्य वक्ता डॉ उमाकांत पंडा, पत्रकार सत्यानंद बेहरा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
बासुदेवपुर के वीरों को याद किया :
मुख्य वक्ता डॉ उमाकांत पंडा ने कहा कि बासुदेवपुर के वीरों ने भी देश के सम्मान के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है. उन्होंने अविभाजित बालेश्वर जिले के साहित्य व संस्कृति तथा स्वतंत्रता आंदोलन में इस क्षेत्र के योगदान पर चर्चा की. मुख्य अतिथि बारिक ने इरम गोलीकांड की घटना की व्याख्या की तथा बासुदेवपुर और भद्रक के प्रमुख व्यक्तित्वों – जातीय कवि बांछानिधि मोहंती, पूर्व मुख्यमंत्री नीलमणि राउतराय, डॉ. हरेकृष्ण महताब आदि के बारे में बताया.दो पुस्तकों का लोकार्पण :
इस अवसर पर सावित्री नायक द्वारा लिखित पुस्तक ‘रक्त रंजीत इरम भुईं” के दूसरे संस्करण और बाल साहित्यकार श्रेयांश दास द्वारा लिखित पुस्तक एनचांटेड रियल्म: एन एडवेंचर का लोकार्पण किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है