19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: 28वां शहीद अमिय दास हॉकी टूर्नामेंट शुरू, विजेता टीम को मिलेगा एक लाख नकद पुरस्कार

Rourkela News: कुशल तिर्की मिनी स्टेडियम में 28वें शहीद अमिय दास हॉकी टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को हुआ.

Rourkela News: सानराॅक्सी पंचायत कुशल तिर्की मिनी स्टेडियम में रविवार को 28वें शहीद अमिय दास हॉकी टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया. आठ दिनों तक चलनेवाले इस टूर्नामेंट में देश भर की 80 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट का फाइनल 24 नवंबर को खेला जायेगा. चैंपियन टीम को एक लाख रुपये नकद व ट्रॉफी तथा उपविजेता को 80 हजार रुपये नकद के साथ ट्रॉफी मिलेगी, तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 40 हजार नकद के साथ ट्रॉफी मिलेगी और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 30,000 रुपये नकद के साथ ट्रॉफी दी जायेगी. इसके अलावा बेस्ट स्कोरर, गोलकीपर व डिफेंडर को भी ट्रॉफी व नकद राशि दी जायेगी. टूर्नामेंट में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और हॉकी लीग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. आयोजक शहीद अमिय दास हॉकी क्लब के अध्यक्ष विधायक लक्ष्मण मुंडा, सचिव डीके बल, कोषाध्यक्ष आनंद मासी होरो, नेल्सन मुंडा, नेल्सन गुरिया, लादु महांत, गोपीनाथ महांत और क्लब के अन्य सदस्य पिछले 28वर्षों से इस क्षेत्र में हॉकी के विकास के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं.

परंपरागत गीत-संगीत के साथ हुआ टूर्नामेंट का उद्घाटन

टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में आदिवासी पारंपरिक परिधानों, वाद्य यंत्रों और गीतों के साथ मुख्य अतिथि बणई के विधायक लक्ष्मण मुंडा, सम्मानित अतिथि बणई उपजिलापाल अक्षय पिल्ले, सीटू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विष्णु मोहंती, माकपा जिला महासचिव प्रमोद सामल, कोइड़ा जिला परिषद सदस्य सुशीला मुंडा, रॉक्सी सरपंच आनंदमासी होरो, जामुडीही सरपंच नेल्सन मुंडा, केबलांग सरपंच सुप्रिया मुंडा, गोपीनाथ महांत उपस्थित थे. अतिथियों ने शहीद अमिय दास की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की, साथ ही खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. समारोह में खासकर बच्चों की मनमोहक नृत्य प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.

बंडामुंडा : रॉयल क्लब बना नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का चैंपियन

बंडामुंडा सेक्टर सी स्थित ईगल क्लब की ओर से दो दिवसीय प्रथम फुटसल नॉकआउट नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन शनिवार को हो गया. बंडामुंडा के सेक्टर सी मधु मंडप के पास मैदान में रॉयल क्लब बंडामुंडा और अंबानी क्लब के बीच फाइनल मैच खेला गया. इसमें रॉयल क्लब बंडामुंडा ने 2-0 से जीत कर खिताब पर कब्जा किया. मैच का संचालन भानु बाउरी और दीपक तांती ने किया. बतौर मुख्य अतिथि राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक तथा अन्य सम्मानित अतिथियों में विजय हलवाई, उज्ज्वल भट्टाचार्जी, बीजद के युवा नेता चंदन तोराई, डी अविक कुमार ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया. टूर्नामेंट के सफल आयोजन में ईगल क्लब के प्रियांशु सिंह, कृष्णा दास, आशीष सिंह, संस्कार सिंह, अखिलेश शाह, सार्थक मोहंती, अभिनव वर्मा, शुभम सिंह, अनीश वर्मा, प्रसन्नजीत घोष समेत अन्य का सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें