26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारसुगुड़ा : मात्र 3.20 प्रतिशत दिव्यांग व 9.13 प्रतिशत बुजुर्गों ने घर से मतदान के लिए किया आवेदन

निर्वाचन आयोग की ओर से इस बार दिव्यांग, बुजुर्ग व चलने-फिरने में असमर्थ मतदाताओं के लिए घर से मतदान की व्यवस्था की है. लेकिन इसके प्रति लोगों में दिलचस्पी कम देखी जा रही है.

झारसुगुड़ा. इस चुनाव में वृद्ध, दिव्यांग व जो चल-फिर नहीं सकते हैं या बेड पर पड़े हैं, उनके लिए पोस्टल बैलेट एवं वोट फ्रॉम होम की व्यवस्था की गयी है. लेकिन इसके प्रति लोगों में उत्साह की कमी देखी जा रही है. जिससे पोस्टल बैलेट समेत वोट फ्रॉम होम में आवेदन करने वालों की संख्या में भारी कमी देखी जा रही है. विदित हो कि फाइनल मतदाता सूची के अनुसार झारसुगुड़ा जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 4 लाख 46 हजार 66 मतदाता हैं. जिसमें झारसुगुड़ा विधानसभा सीट में 2 लाख 29 हजार 29, ब्रजराजनगर विधानसभा में 2 लाख 17 हजार 32 मतदाता हैं.

झारसुगुड़ा में 1531, ब्रजराजनगर में 1229 मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु के

उम्र के हिसाब से 80 वर्ष से अधिक उम्र के 6581 मतदाता दोनों विधानसभा क्षेत्रों में हैं. इसमें से 85 वर्ष से अधिक की संख्या 1760 है, जो कि दोनों विधानसभा सीट के मतदाताओं का 1.48 प्रतिशत है. झारसुगुडा विधानसभा में इनकी संख्या 1531 व ब्रजराजनगर में 1229 है. इसी प्रकार झारसुगुड़ा विधानसभा में 1675 व ब्रजराजनगर विधानसभा में 3436 दिव्यांग है. 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग व दिव्यांग के लिए जिला प्रशासन ने वोट फ्रॉम होम की व्यवस्था की है. इसके लिए कई मतदाताओं ने आवेदन भी किया था और उनको चिह्नित भी किया गया है. मतदान कार्य में लगे अधिकारी 14 मई तक इनके घर जा कर इनका जनमत संग्रह करेंगे, जो मतगणना के समय खोला जायेगा. इसके योग्य मतदाता व आवेदन करने वालों में भारी अंतर देखने को मिल रहा है. कुल दिव्यांग में मात्र 3.20 प्रतिशत यानी 196 ने ही पोस्टल बैलेट के लिए आवेदन किया है. वहीं 85 वर्ष से अधिक के मतदाताओं में 9.13 प्रतिशत यानी 252 लोगों ने ही घर से मतदान करने के लिए आवेदन किया है. इसी क्रम में मतदान कार्य में लगे 1917 अधिकारी व कर्मचारी व आवश्यक सेवा में लगे 405 कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट के लिए आवेदन किया है.

वयोवृद्ध जीवविज्ञानी युधिष्ठर महापात्र ने अपने आवास पर किया मतदान

झारसुगुड़ा जिले के तलपटिया गांव के जीवविज्ञानी युधिष्ठिर महापात्र ने रविवार को अपने आवास पर मतदान किया. भारत निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए उनके आवास पर मतदान की विशेष व्यवस्था की है. इसी क्रम में झारसुगुड़ा के मतदान अधिकारियों की एक टीम ने उनके घर जाकर उनका वोट प्राप्त किया. गौरतलब है कि महापात्र ने स्वतंत्र भारत के पहले आम चुनाव के बाद से सभी पंचायत, विधानसभा और लोकसभा चुनावों में मतदान किया है. इस बार भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर काफी खुश हैं.

राउरकेला की सुरजीत कौर ने घर से ही किया मतदान

85 वर्ष से ज्यादा तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए इस बार शुरु किए गए वोट फ्राम होम योजना के तहत रविवार को जीटी लेन निवासी जगदेव सिंह की माता जी ने मतदान किया. 99 वर्षीय सरदारनी सुरजीत कौर वार्ड नंबर-25 की निवासी हैं. उनके पुत्र जगदेव सिंह ने बताया कि करीब 25 दिन पहले आंगनबाड़ी कर्मी सर्वे करके गए थे. हमने आवेदन किया था कि माताजी बुजुर्ग हैं और केंद्र जाकर मतदान नहीं कर पाएंगी. जिसके बाद वोट फ्रॉम होम के तहत उनसे वोट लिया गया. उनसे बैलट में मतदान लिया गया. इस दौरान पूरी चौकसी बरती गयी. मतदान लेने आये कर्मचारियों ने सभी प्रोटोकॉल का पालन किया और पुलिस की मौजूदगी में वोटिंग की प्रक्रिया हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें