Rourkela News: कोईड़ा और केबलांग थाना की संयुक्त टीम ने एक बड़े बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के शातिर सदस्यों ने दो साल से इलाके में चोरी की वारदातों को अंजाम देकर कोहराम मचा रखा था. जिससे इलाके के लोग हमेशा खौफजदा रहते थे. गिरोह का सुराग मिलने के बाद इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लंबे समय से निगहाबानी कर रही थी और अब इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस को आरोपियों के पास से 30 बाइक भी मिली हैं, जो अलग-अलग इलाकों से चोरी की गयी थीं. पुलिस को जांच के क्रम में यह भी पता चला है कि चोरी की इन बाइकों का इस्तेमाल अलग-अलग चोरी, लूट तथा डकैती जैसे वारदातों को अंजाम देने के लिए किया जाता था. डीआइजी ब्रजेश राय ने शुक्रवार को कोईड़ा थाना में मीडिया को जानकारी देते शातिरों की पूरी गतिविधियों का कच्चा चिट्ठा खोला. डीआइजी ने जांच में लगी टीम ए को पांच हजार तथा टीम बी के लिए तीन हजार रुपये इनाम की भी घोषणा की.
कोइड़ा और केबलांग थाना में दर्ज हुआ था मामला
डीआइजी ब्रजेश राय ने बताया कि बाइक चोरी के दो अलग-अलग मामले केबलांग और कोईड़ा थाना में दर्ज हुए थे. जिसके बाद पुलिस ने दो अलग-अलग टीमें गठित कर इसकी जांच शुरू की थी. केबलांग की टीम ने कुल 21 बाइक बरामद की, जबकि कोईड़ा थाना की टीम ने नौ बाइक बरामद की हैं. अभी और वाहनों का संधान पुलिस लगा रही है. चोरी में चार पहिया वाहन भी शामिल हैं या नहीं, इसकी भी जांच चल रही है. कुछ और वाहनों का पता चला है, जिसकी बरामदगी का प्रयास जारी है.
तीन बाइक मालिकों को सौंपे गये वाहन
डीआइजी ब्रजेश राय ने बताया कि बरामद 30 बाइक में से छह के मालिकों का पता लगा है. जिसके बाद उन्हें वाहन देने के लिए थाना बुलाया गया है. इनमें से तीन वाहनों के मालिक पहुंचे, जिन्हें वाहन सौंपे गये. इसके अलावा आरटीओ को भी इसके बारे में जानकारी देकर बाइक के चेचिस और इंजिन नंबर के जरिये मालिकों का पता लगाने के लिए कहा गया है, ताकि सभी वाहन मालिकों को बगैर किसी परेशानी के वाहन मिल पायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है