Rourkela News: 40 किलो गांजा और 114 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ चार हिरासत में
Rourkela News: राउरकेला पुलिस की मीनापाड़ा में छापेमारी में 40 किलो गांजा, 114 पुड़िया ब्राउन शुगर और 80 हजार नकद बरामद किया गया.
Rourkela News: राउरकेला के महताब रोड में सुबह 5:00 बजे अचानक भारी संख्या में पुलिस बल की मूवमेंट होने लगी. साथ में खोजी कुत्ते भी थे. भारी-भरकम पुलिस की यह टीम सीधे मीनापाड़ा पहुंची. जिसके बाद व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया. सुबह-सुबह छापामारी होने के कारण किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला. पुलिस ने पूर्व में मिली सूचना के आधार पर आठ घरों में धावा बोला, जहां से उन्हें 40 किलो के लगभग गांजा और 114 पुड़िया ब्राउन शुगर मिली. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया. मौके से 80 हजार रुपये नकद भी बरामद किये गये हैं. मामले की तफ्तीश जारी है और इसमें और भी लोगों के शामिल होने की आशंका है.
ड्रग्स कम हो या ज्यादा, हमारी कार्रवाई जारी रहेगी : एसपी
एसपी नीतेश वाधवानी ने बेहद सख्त लहजे में कहा है कि ड्रग्स का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है. चाहे छोटी मात्रा हो या बड़ी, हमारी कार्रवाई इसी शिद्दत से जारी रहेगी. भले ही आरोपी को आठ दिन की सजा हो या एक साल की. हमारा काम है कि हम इस तरह की गतिविधियों को अंजाम देनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करें और हम वह जारी रखेंगे. एसपी ने दो टूक कहा कि जो भी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं या इसके कारोबार से जुड़े हैं, वे कार्रवाई के लिए तैयार रहें.पहली बार इस तरह की कार्रवाई से हड़कंप
शुक्रवार को पुलिस की इस कार्रवाई को अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है. राउरकेला पुलिस जिला के सभी थानों के अधिकारी, तीन डीएसपी और छह प्लाटून फोर्स इसमें शामिल थी. पूरे इलाके को घेर कर छापेमारी और जांच अभियान चलाया गया. इससे पहले ऐसी कार्रवाई नहीं देखी गयी थी. पुलिस की भारी मौजूदगी की बात फैलते ही शहरभर में हड़कंप मचा गया. इलाके को पुलिस ने घेर रखा था और किसी को आने-जाने नहीं दिया जा रहा था. सुबह-सुबह कार्रवाई करने का मकसद साफ था कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिले.स्मार्ट सिटी में तेजी बढ़ रहा ड्रग्स का चलन
पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के पीछे एक कारण यह भी है कि शहर में ड्रग्स का चलन देखा जा रहा है. खासकर स्कूल और कॉलेज में पढ़नेवाले बच्चों को ड्रग्स कारोबारी शिकार बना रहे हैं और उन्हें चंगुल में लेकर इसकी लत लगा रहे हैं. इस बारे में पुलिस को पुख्ता सूचना और खबर मिलने के बाद कार्रवाई की गयी. इस तरह की कार्रवाई को पुलिस लगातार जारी रखेगी, यह एसपी बार-बार दोहरा चुके हैं.हिरासत में लिये गये लोगों के खंगाले जा रहे पुराने रिकॉर्ड
राउरकेला एसपी नीतेश वाधवानी ने कहा कि हम और कड़ी कार्रवाई करेंगे. ऐसी किसी भी हरकत के खिलाफ हम कार्रवाई करने जा रहे हैं, जिसमें ड्रग्स का कारोबार हो रहा है या इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनके पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है