Rourkela News: बाल दिवस : 45 छात्रों को स्टील सिटी बेस्ट ओरेटर अवॉर्ड मिला

Rourkela News: आरएसपी की ओर से बाल दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 11:33 PM

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की ओर से बाल दिवस पर गुरुवार को सिविक सेंटर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि आरएसपी के निदेशक प्रभारी (डीआइसी) अतनु भौमिक ने बच्चों को हर पल, हर चुनौती और हर खुशी को गले लगाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बच्चों से प्रौद्योगिकी की तेजी से विकसित हो रही दुनिया का लाभ उठाने का आह्वान किया. निदेशक प्रभारी ने राउरकेला के विभिन्न स्कूलों के 45 छात्रों को स्टील सिटी बेस्ट ओरेटर अवॉर्ड प्रदान किया. इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) सह अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) तरुण मिश्रा, कार्यपालक निदेशक (खान) सह अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (संकार्य) आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एके बेहुरिया, मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं सीएसआर) पीके स्वांई, मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा) डॉ. जयंत आचार्य, आइएमएमएस-20 की प्राचार्य डॉ सुश्रीता दास एवं आइवीएम के प्राचार्य डॉ एस त्रिपाठी, इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेक्टर-20 की शिक्षिका सुप्रिया बरुआ, इस्पात विद्या मंदिर, सेक्टर-19 की शिक्षिका सीमा महंत, इस्पात विद्या मंदिर, सेक्टर-19 की शिक्षिका सुभास्मिता साहू मौजूद थे. कार्यक्रम का समापन बच्चों और शिक्षकों द्वारा गीत और नृत्य कार्यक्रमों सहित एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ.

चित्रकला प्रतियोगिता में 35 बच्चों ने लिया हिस्सा

इससे पहले सवेरे इस्पात जनरल अस्पताल के शिशु वार्ड में फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डॉ जयंत आचार्य समारोह के मुख्य अतिथि थे और उन्होंने बाल दिवस के उपलक्ष्य में वार्ड में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये. प्रतियोगिता में करीब 35 बच्चों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा) डॉ पीके महापात्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा) डॉ आरआर मोहंती, विभिन्न इकाइयों के विभागाध्यक्ष, डीएनबी रेजीडेंट, नर्स और आइजीएच के कर्मचारी उपस्थित थे. समारोह का संचालन मुख्य परामर्शदाता (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा) डॉ माया बोस द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version