16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharsuguda News: नारी शक्ति में है समाज को एक नयी दिशा देने की क्षमता : त्रिपाठी

Jharsuguda News: जेसीआइ झारसुगुड़ा क्वींस का चौथा शपथ ग्रहण समारोह एक होटल में आयोजित हुआ. इसमें वर्ष 2025-26 की नयी कार्यकारिणी ने शपथ ली.

Jharsuguda News: जेसीआइ झारसुगुड़ा क्वींस का रविवार को चौथा शपथ समारोह रविवार को एक होटल में आयोजित हुआ. इसमें मुख्य अतिथि विधायक टंकधर त्रिपाठी व उनकी पत्नी गुड़िया त्रिपाठी ने शिरकत की. उन्होंने कहा कि एक नारी में पर्याप्त क्षमता होती है. वह न केवल अपने परिवार को बल्कि समाज को नयी दिशा देने व नेतृत्व करने की क्षमता रखती है. कई नारियों की गाथाएं उनके साहसिक व्यक्तित्व का आज भी परिचय दे रही है. जेसीआइ में भी कार्य कर रही सदस्यों में कई ऐसी होंगी, जिनकी दक्षता व क्षमता का परिचय समाज के लिए एक नयी ऊर्जा बन सकता है. इस अवसर पर विशेष अतिथि सह शपथ विधि अधिकारी के रूप में उपस्थित जेसीआइ जोन-9 के जोन अध्यक्ष जेसी स्वराज तांबे ने भी अपने संबोधन में जेसीआइ क्वींस की नयी टीम को बधाई दी, साथ ही संगठन के विस्तार व नये सदस्यों को जोड़ने का आह्वान किया.

शिप्रा अग्रवाल ने सुधा अवस्थी को सौंपा पदभार

वर्ष 2024 की अध्यक्ष जेसी शिप्रा अग्रवाल की अध्यक्षता मे आयोजित समारोह मे सचिव जेसी सुधा अवस्थी ने वार्षिक विवरणी प्रस्तुत किया. इसके बाद वर्ष 2024 की अध्यक्ष जेसी शिप्रा अग्रवाल ने अंतिम अध्यक्ष प्रतिवेदन के साथ वर्ष भर में मिले सहयोग के लिए आभार प्रगट किया. इसके बाद निवर्तमान अध्यक्ष शिप्रा अग्रवाल ने वर्ष 2025 की नवमनोनीत अध्यक्ष जेसी सुधा अवस्थी को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाते हुए पदभार सौंपा. जेसी सुधा ने अपनी नयी कार्यकारिणी को शपथ दिलायी. समारोह में वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष बालगोविंद मिश्रा, जेसीआइ झारसुगुड़ा के संस्थापक अध्यक्ष जेसीआइ सीनेटर संजय लोधा, संस्थापक सचिव जेसीआइ सीनेटर मनीष शाह, पूर्व अध्यक्ष व चैनल 9 एडीटर जेएफएस निलेश अग्रवाल, जेसीआइ झारसुगुड़ा के अध्यक्ष जेसी नीरज डिडवानियां, जेसीआइ झारसुगुड़ा संस्कृति की अध्यक्ष जेसी श्वेता अग्रवाल के साथ जेसीआई क्वींस की संस्थापक अध्यक्ष जेसी मुनमुन मुंदडा, वर्ष 2023 की अध्यक्ष जेसीआई सीनेटर रुचि अग्रवाल, एई टा जीवन, मारवाड़ी महिला समिति, जागृति शाखा की सदस्य उपस्थित थी.

वर्ष 2025-26 की नयी कार्यकारिणी

सुधा अवस्थी (अध्यक्ष), शिप्रा अग्रवाल (निवर्तमान अध्यक्ष), निशा मुंदड़ा (सचिव), मोनिका मुंदडा (कोषाध्यक्ष), निकिता बहटे, कनक बियानी, वर्षा टिबड़ेवाल, नेहा सकुनियां, पूनम मुंदडा (उपाध्यक्ष), प्रियंका प्रियदर्शनी (सहसचिव), सबिता अग्रवाल (ग्रीटर), के सर्वनी (डायरेक्टर मैनेजमेंट), मेघा अग्रवाल (जीएंडडी), रिंपी लोधा (डायरेक्टर ट्रेनिंग), मनीषा अग्रवाल (डायरेक्टर कम्युनिटी), नंदनी गोरे (एडिटर), शीतल अग्रवाल (ब्लड डोनेशन प्रभारी) व शिल्पी अग्रवाल (जेसीस वीक को-ऑर्डिनेटर).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें