9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharsuguda News: 5ए साइड अंतर राज्यीय बालिका अंडर-17 हॉकी टूर्नामेंट 18 से, नौ टीमें लेंगी हिस्सा

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा जिला हॉकी संघ की मेजबानी में 18 से 20 अप्रैल तक पहली बार 5ए साइड अंतर राज्यीय बालिका अंडर-17 हॉकी टूर्नामेंट खेला जायेगा.

Jharsuguda News: ओडिशा हॉकी एसोसिएशन के तत्वावधान तथा झारसुगुड़ा जिला हॉकी संघ की मेजबानी में 18 से 20 अप्रैल तक एच कांटापाली हॉकी स्टेडियम में पहली बार 5ए साइड अंतर राज्यीय बालिका अंडर-17 हॉकी टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है. इस टूर्नामेंट में बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा की कुल नौ टीमें भाग ले रही हैं. यह टूर्नामेंट अखिल भारतीय हॉकी महासंघ के नियमों के तहत खेला जायेगा.

17 अप्रैल को यहां पहुंचेंगे खिलाड़ी

बुधवार को यहां आयोजित प्रेसवार्ता में जिला हॉकी संघ के सचिव तथा अतिरिक्त जिलाधीश ब्रजबंधु भोई ने टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर विस्तार से जानाकरी दी. उन्होंने कहा कि इसका आयोजन पहली बार ओडिशा में किया जा रहा है. इसकी तकनीकी समिति के अध्यक्ष भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कोच कालू चरण चौधरी और भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान सुभद्रा प्रधान हैं, जो वर्तमान में भारतीय महिला टीम की चयनकर्ता हैं. प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों के खिलाड़ी 17 अप्रैल को यहां पहुंचेंगे. ओडिशा हाॅकी एसोसिएशन ने हॉकी स्टेडियम के पास आदर्श विद्यालय, एच कांटापाली में खिलाड़ियों के आवास और भोजन की व्यवस्था की है. प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए झारसुगुड़ा हॉकी संघ के अध्यक्ष एवं जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे तथा अतिरिक्त जिलाधीश एवं संघ के सचिव ब्रजबंधु भोई नियमित अंतराल पर समीक्षा बैठकें कर रहे हैं.

20 को संपन्न होगा टूर्नामेंट, 10 प्रबंधकों को मिली मंजूरी

उन्होंने बताया कि टूर्मामेंट का उद्घाटन 18 अप्रैल को सुबह 6 से 8 बजे के बीच होगा. जबकि उद्घाटन समारोह शाम पांच बजे आयोजित होगा. यह प्रतियोगिताएं लीग प्रारूप में खेली जायेगी, जिसका समापन 20 अप्रैल को शाम 7:00 बजे होगा. प्रत्येक टीम में आठ खिलाड़ी, एक टीम मैनेजर और एक कोच होंगे. इस प्रतियोगिता के प्रबंधन के लिए ओडिशा हॉकी एसोसिएशन की ओर से 10 प्रबंधकों को मंजूरी दी गयी है. इसे सफल बनाने के लिए जिला हॉकी संघ के कार्यकर्ता, राज्य हॉकी संघ के सचिव सनातन साहू, कोषाध्यक्ष पीके मोहंती, वरिष्ठ सदस्य रंजन दास यहां उपस्थित रहेंगे. ओडिशा हॉकी संघ के उपाध्यक्ष जीवन मोहंती ने कहा कि भारतीय हॉकी संघ के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ दिलीप कुमार तिर्की इसके मुख्य सलाहकार हैं. वेदांता एल्युमीनियम झारसुगुड़ा इसे सफल बनाने में सहयोग कर रहा है. प्रेसवार्ता में संघ के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे. अंत में जिला सूचना व जनसंपर्क अधिकारी अजय जेना ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel