Jharsuguda News: 57वें श्री श्याम अमृत महोत्सव में गूंजा हारे के सहारे का जयकारा

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा में 57वां श्री श्याम अमृत महोत्सव शनिवार को संपन्न हो गया. भजन संध्या में भक्तों ने प्रभु श्याम का जयकारा लगाया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 11:57 PM

Jharsuguda News: श्री श्याम दरबार झारसुगुड़ा के तत्वावधान में आयोजित 57वां श्री श्याम अमृत महोत्सव शनिवार को संपन्न हो गया. इस पावन कार्यक्रम में शाम के 7:30 बजे जैसे ही आयोजन स्थल पर बने भव्य दरबार में बाबा की अखंड ज्योत प्रगट हुई, पूरा पंडाल हारे के सहारे की जय, शीश के दानी की जय से गुंजायमान हो उठा. बाबा की पूजा-अर्चना व आरती के बाद सवामनी के प्रसाद का भोग भक्तों ने लगाया. इस अवसर पर श्री श्याम दरबार के मुख्य श्याम भैया ने बाबा से सभी के मंगलमय व सुखमय जीवन की कामना की.

देख लो पगड़ी पहन कर बाबा आया है…

श्याम दरबार के प्रेम शर्मा, वेंकट साकुनिया व मोहन अग्रवाल ने बाबा के गुणगान में भजन संध्या का शुभारंभ किया. इसके बाद दिल्ली से आयी रितु पंचाल ने ‘श्याम हमारे सबसे प्यारे, इनका दर हमें रास आ गया’, ‘हारे का सहारा आ गया’ व ‘देख लो पगड़ी पहन कर बाबा आया है’ आदि भजनों की वर्षा कर पंडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं को मुग्ध कर दिया. कोलकोता से आये प्रसिद्ध भजन गायक रवि वोरिवाल ने अपने चिर परिचित अंदाज में बाबा के गुणगान में भजन ‘प्यारा दरबार है सुंदर शृंगार है’ व ‘दिल में तुम बसता है मैं क्या करुं’ गाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं कोलकोता के सौरभ शर्मा ने अपने सुरीले अंदाज में बाबा के गुणगान में भजन गाकर लोगों को भोर तक बांधे रहा.

कमजोर व असहाय लोगों की सेवा में तत्वर रहने की मिलती है शिक्षा : विधायक

श्री श्याम अमृत महोत्सव में पूर्व विधायक अलका मोहंती, पुरुषाेत्तम अग्रवाल, झारसुगुड़ा जिला की अतिरिक्त एसपी एम मिश्रा एवं झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी ने पहुंच कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस अवसर पर विधायक त्रिपाठी ने कहा का बाबा हमें यही शिक्षा प्रदान करते हैं कि हमेशा हारे व कमजोर लोगों के सहयोग में तत्पर रहें. बाबा हम सभी के आराध्य हैं ओर इनके दरबार से कोई खाली नहीं जाता है. दरबार में आये सभी नेता व पुलिस अधिकारी को श्याम दरबार की ओर से स्मृति चिह्न व शॉल ओढ़ाकर श्याम भैया ने सम्मानित किया. विधायक त्रिपाठी भी भक्तों के अनुरोध पर भजन की धुन पर झूमे.

कोलकाता के कलाकारों ने फूलों से सजाया बाबा का दरबार

महोत्सव में बाबा की ज्योत लेने के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी रही. वहीं दरबार की ओर से यहां श्याम रसोई की व्यवस्था की गयी थी. जिसमें हजारों लोग ने प्रसाद का सेवन किया. महोत्सव के लिए बाबा के दरबार को भव्य व आकर्षक रूप से कोलकोता के कलाकार होना माली व उनकी टीम ने सजाया था. भजन संध्या का संचालन दरबार के आदर्श केड़िया व विजय पारिख ने किया. इस पूरे आयोजन में श्री श्याम दरबार के सभी सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version