Rourkela News : जन सुनवाई में पहुंची 69 शिकायतें, शीघ्र समाधान का मिला भरोसा

जिला मुख्यालय स्थित जन शिकायत सुनवाई कक्ष में सोमवार को जन सुनवाई शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की अध्यक्षता जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 10:58 PM
an image

Rourkela News : जिला मुख्यालय स्थित जन शिकायत सुनवाई कक्ष में सोमवार को जन सुनवाई शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की अध्यक्षता जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे ने की. इसमें एसपी स्मित पी परमार, जिला परिषद के मुख्य विकास अधिकारी प्रबीर कुमार नायक, अतिरिक्त जिलाधीश (राजस्व) किशोर चंद्र स्वांई, उप-जिलाधीश सब्यसाची पंडा, जिला मुख्य चिकित्सा एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश मोहन पंडा, सामुदायिक विकास अधिकारी पूर्णचंद्र भोई, तहसीलदार जामकर कुखर, सहायक जिलापाल उमाकांत प्रधान सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे. इस शिविर में जमाल में कल्याण मंडप का निर्माण, ब्रजराजनगर में खुली शराब की दुकानों को बंद करने, लक्ष्मी बस संचालन, पहाड़ी मंदिर के रख-रखाव आदि समेत 69 शिकायतें दर्ज करायी गयीं. इसमें सालेटिकरा में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा से संबंधित सामूहिक शिकायतों पर सुनवाई हुई. इसी प्रकार वन भूमि पट्टा, चिकित्सा उपचार के लिए वित्तीय सहायता, विधवा भत्ता और राशन कार्ड से संबंधित विभिन्न व्यक्तिगत शिकायतों के संबंध में सुनवाई की गयी. संबंधित अधिकारियों को शिकायत का शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version