Rourkela News: स्वच्छता के लिए श्रमदान में एनआइटी के 700 से अधिक विद्यार्थी हुए शामिल
Rourkela News: एनआइटी राउरकेला में स्वच्छता अभियान 4.0 के तहत दो घंटे का सामुदायिक साफ-सफाई अभियान चलाया गया. इसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों ने भागीदारी निभायी.
Rourkela News: एक से 15 सितंबर तक चलने वाले सफाई के लिए श्रमदान पखवाड़ा के तहत एनआइटी राउरकेला ने स्वच्छता अभियान 4.0 के तहत दो घंटे का सामुदायिक साफ-सफाई अभियान चलाया. ‘जनभागीदारी श्रमदान’ शीर्षक के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एनआइटी राउरकेला परिसर के आसपास आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभायी. इसमें 700 से अधिक विद्यार्थियों ने भागीदारी निभायी. कार्यक्रम की शुरुआत एनआइटी राउरकेला के निदेशक प्रो के उमा महेश्वर राव के द्वार स्वच्छता शपथ दिलाये जाने के साथ हुई. इसमें पर्यावरण संरक्षण के महत्व और ‘स्वच्छता ही सेवा’ के दृष्टिकोण पर जोर दिया गया.
पर्यावरणीय स्थिरता के लिए सामूहिक प्रयास पर दिया जोर
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रो राव ने परिसर की स्वच्छता और सुंदरता को बनाये रखने के लिए संस्थान की सुरक्षा और संरक्षा टीम के प्रयासों की सराहना की. प्रो राव ने कहा कि इस साल सितंबर में जलवायु परिवर्तन के कारण भारी बारिश हुई है. उन्होंने कहा कि हम स्वच्छ भारत मिशन के प्रति प्रतिबद्ध रहें और पर्यावरणीय स्थिरता के लिए सामूहिक रूप से काम करें. उद्घाटन समारोह के बाद स्वच्छता रैली निकाली गयी, जिसमें प्रतिभागियों ने परिसर से सेक्टर 1 क्षेत्र तक मार्च किया, कचरा एकत्र किया और सार्वजनिक स्थानों की सफाई की. कार्यक्रम में प्रो रोहन धीमान (रजिस्ट्रार, एनआइटीआर) के साथ-साथ संकाय सदस्य और कर्मचारी शामिल हुए.
आरएमसी को कचरा निबटान वैन और जेसीबी प्रदान की
प्रो धीमान ने राउरकेला नगर निगम के एडीएम आशुतोष सी कुलकर्णी को कचरा निबटान वैन और कचरा इकट्ठा करने में सहायता के लिए एक जेसीबी प्रदान की. सुरक्षा एवं संरक्षा इकाई के प्रमुख प्रो अनिल सिंह, सुरक्षा एवं संरक्षा इकाई के प्रभारी प्रो अनंत चरण प्रधान, सुरक्षा एवं संरक्षा इकाई के प्रभारी प्रो रमेश महापात्रा, अतिरिक्त शैक्षणिक गतिविधि प्रो अमित बिस्वास, लॉन एवं गार्डन प्रो अजीत बेहरा ने कार्यक्रम का समन्वय किया. स्वच्छता पखवाड़ा में एनआइटी राउरकेला की भागीदारी का लगातार नौवां वर्ष है. जुलाई 2023 से प्रो अनिल सिंह के नेतृत्व में एक समर्पित टीम हर सप्ताहांत दो घंटे परिसर की सफाई के लिए समर्पित कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है