Bhubaneswar News: धरणीधर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जल्द बनेगा नया ट्रॉमा केयर सेंटर : मोहन चरण माझी

Bhubaneswar News: क्योंझर में आइएमए राज्य शाखा की 74वीं वार्षिक सभा में मुख्यमंत्री हुए. उन्होंने धरणीधर मेडिकल कॉलेज में जल्द ट्रॉमा केयर सेंटर घोलने की घोषणा की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 12:41 AM

Bhubaneswar News: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए), राज्य शाखा की 74वीं वार्षिक सभा रविवार को क्योंझर स्थित धरणीधर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में हुई. बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इसका उद्घाटन किया. उन्होंने धरणीधर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जल्द ही एक ट्रॉमा केयर सेंटर स्थापित किये जाने की घोषणा की. सीएम माझी के अनुसार, राज्य सरकार मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को पूर्ण स्वास्थ्य सुविधा बनाने की योजना बना रही है. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि अस्पताल में सभी समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जायेगा.

डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना की

शनिवार देर रात रात सड़क मार्ग से क्योंझर पहुंचे सीएम माझी ने अपने दौरे में अस्पताल के बुनियादी ढांचे के मूल्यांकन को प्राथमिकता दी. आज सुबह, वे आइएमए राज्य शाखा की 74वीं वार्षिक सभा में शामिल हुए. सीएम माझी ने धरणीधर की प्रतिमा को माला पहनाकर उनकी विरासत का सम्मान किया. सभा को संबोधित करते हुए, उन्होंने सम्मेलन में उपस्थित डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना की और उनके महत्वपूर्ण योगदान को स्वीकार किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने आइएमए को लोगों की सेवा के लिए प्रोत्साहित किया. मैंने धरणीधर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की सभी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया है. मैंने अस्पताल में एक ट्रॉमा केयर सेंटर स्थापित करने का भी आश्वासन दिया है. सम्मेलन हमें काम में तेजी लाने के लिए प्रोत्साहित करेगा.

कटक और भुवनेश्वर पर निर्भरता होगी समाप्त

क्योंझर के रहने वाले माझी ने कहा कि खनिज की ढुलाई के दौरान जिले में कई दुर्घटनाएं होती हैं और लोगों को उपचार के लिए कटक या भुवनेश्वर जाना पड़ता है. आपात स्थिति में जितनी जल्द चिकित्सा सुविधा मिलेगी, उतना ही लाभ मरीज को होगा. उन्होंने कहा कि मैं लोगों को अस्पताल में ‘ट्रॉमा केयर सेंटर’ स्थापित करने का आश्वासन देता हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version