Bhubaneswar News: कालाहांडी पुलिस ने अंतरराज्यीय डकैती गिरोह के आठ सदस्यों को पकड़ा, 3.51 करोड़ रुपये व हथियार बरामद
Bhubaneswar News: धर्मगढ़ में हुई डकैती की जांच करते हुए कालाहांडी पुलिस ने आठ आरोपियों को पकड़ा है. सभी रांची के निवासी है.
Bhubaneswar News: कालाहांडी जिले की पुलिस ने एक अंतरराज्यीय डकैती गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 3.51 करोड़ रुपये नकद, हथियार, गोलियां, अपराध में प्रयुक्त वाहन और अन्य घातक हथियार बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार आरोपी झारखंड के रांची जिला के रहने वाले हैं. आरोपियों में ताहिर अंसारी, हुसैन खान, जैसाम खान, शमीम अंसारी , बासुदेव गोप, पिंटू अलीम और अनुज कुमार शामिल हैं.
30 जनवरी को देसी शराब भट्टी में की थी लूटपाट
30 जनवरी की रात आठ डकैत हथियार और घातक उपकरणों से लैस होकर धर्मगढ़ में एक देसी शराब भट्ठी में घुस गये थे. वहां हथियार दिखाकर कर्मचारियों और ग्राहकों को धमकाया और राशि लूट ली. इसके बाद जेएच10एपी-4817 नंबर की बोलेरो गाड़ी में सवार होकर फरार हो गये थे. इस मामले में धर्मगढ़ थाना में केस दर्ज किया गया था. कालाहांडी एसपी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. आरोपियों की बोलेरो गाड़ी को पुलिस ने झारखंड से बरामद किया. जांच के दौरान स्थानीय पुलिस ने दो आरोपियों सिराज अंसारी और कामेश्वर यादव को गिरफ्तार किया. पुलिस को सूचना मिली थी कि अन्य आरोपी झारखंड की ओर फरार हो गये थे. अब तक सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिये गये हैं. राज्य के पुलिस महानिदेशक योगेश बहादुर खुरानिया ने कालाहांडी एसपी और उनकी टीम की त्वरित कार्रवाई के लिए सराहना की है.ओडिशा और झारखंड के 11 जिलों की पुलिस के सहयोग से मिली सफलता
ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वाइबी खुरानिया ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए कालाहांडी के पुलिस अधीक्षक अभिलाष जी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गयी और विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गयी. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वैन में सवार होकर झारखंड भाग गये थे. डीजीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान, ओडिशा पुलिस ने 30 जनवरी को राज्य से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और अपराध में इस्तेमाल वाहन की पहचान करके उसे झारखंड में जब्त कर लिया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अन्य आरोपी झारखंड की ओर भाग गये हैं. उन्होंने बताया कि 31 जनवरी को शेष आरोपियों को झारखंड में गिरफ्तार कर लिया गया. डीजीपी ने बताया कि गिरोह को पकड़ने में ओडिशा और झारखंड के 11 जिलों की पुलिस शामिल रहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है