19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडीआर की रिपोर्ट : ओडिशा विस के दूसरे चरण के चुनाव में कुल 95 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में

ओडिशा में चौथे चरण में 20 मई को कुल 35 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. इन सीटों पर बीजद ने सर्वाधिक 30 करोड़पति उम्मीदवारों को टिकट दिया है. 10 निर्दलीय उम्मीदवार भी करोड़पति हैं. इनमें झारसुगुड़ा विस सीट से दीपाली दास सबसे अमीर उम्मीदवार हैं, जबकि राउरकेला से दिलीप राय दूसरे नंबर पर हैं.

राउरकेला. ओडिशा में आगामी 20 मई को द्वितीय चरण में 35 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इन सीटों पर कुल 265 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें से 95 करोड़पति हैं. 23 उम्मीदवारों की संपत्ति पांच कराेड़ रुपये से अधिक है. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) की ओर से विधायक प्रार्थियों की संपत्ति को लेकर जारी रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है. 36 उम्मीदवारों की संपत्ति दो से पांच करोड़ रुपये के बीच है. 27 प्रार्थियों की संपत्ति 10 लाख रुपये तक नहीं पहुंचने की जानकारी हलफनामा में दी गयी है. इन 35 विधानसभा सीटों के लिए बीजद ने 30 तथा कांग्रेस व भाजपा ने कुल 24-24 करोड़पति उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. आम आगमी पार्टी के तीन करोड़पति प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं 10 निर्दलीय उम्मीदवार भी करोड़पति हैं.

दीपाली दास सबसे अमीर, वार्षिक आय 76 लाख रुपये

झारसुगुड़ा विधानसभा सीट से बीजद की प्रत्याशी दीपाली दास चौथे चरण में होने जा रहे चुनाव में सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. दीपाली दास की कुल वार्षिक आय वर्ष 2022-23 में 76 लाख रुपये थी. यदि इसमें उनके परिवार की आय को जोड़ा जाये, तो यह वार्षिक छह करोड़ रुपये से भी अधिक होगी.

दिलीप राय की कुल संपत्ति 313 करोड़ रुपये

राउरकेला विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार दिलीप राय की संपत्ति 313 करोड़ रुपये से अधिक है. उनके पास 53 करोड़ 50 लाख रुपये की चल तथा 260 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति है. वहीं उनकी वार्षिक आमदनी 67 लाख रुपये है. आय के मामले में दिलीप राय दूसरे नंबर पर हैं. जिसमें मेफेयर होटल से मिलनेवाला किराया, केंद्र व राज्य सरकार से मिलने वाली पेंशन से उनकी वार्षिक आय 67 लाख रुपये होने की जानकारी इनकम टैक्स रिटर्न में दर्शायी गयी है. लेकिन उनकी पत्नी की आय इसमें मिलने से यह वार्षिक दो करोड़ 99 लाख रुपये से ज्यादा हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें