23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: राउरकेला वन मंडल के तीन रेंज में 96 हाथियों ने जमाया डेरा, दहशत में ग्रामीण

Rourkela News: राउरकेला वन मंडल के तीन रेंज कुआरमुंडा, बिरमित्रपुर व राजगांगपुर रेंज में 96 हाथियों ने डेरा जमा रखा है. इससे अंचल के ग्रामीण दहशत में हैं.

Rourkela News: सुंदरगढ़ जिला के विभिन्न वन मंडलों में पिछले कुछ दिनों से हाथियों ने उत्पात मचा रखा है. राउरकेला वन मंडल भी इससे अछूता नहीं है. विगत दिनों हमीरपुर बस्ती में हाथी के हमले में एक बुजुर्ग की जान चली गयी थी. राउरकेला वन मंडल के तीन रेंज कुआरमुंडा, बिरमित्रपुर व राजगांगपुर रेंज में 96 हाथियों ने डेरा जमा रखा है. इससे अंचल के ग्रामीण दहशत में हैं. जानकारी के अनुसार, इस वन मंडल के कुआरमुंडा रेंज के दो सेक्शन में गुरुवार को 45 हाथी थे, जबकि शुक्रवार को यहां 41 हाथी देखे गये. वहीं बिरमित्रपुर रेंज के तीन सेक्शन में 33 हाथी होने की जानकारी वन विभाग कार्यालय से मिली है.

कुआरमुंडा में है 28 हाथियों का झुंड

आंकड़ाें के अनुसार इस वन मंडल के कुआरमुंडा रेंज के बिरडा सेक्सन के बागलता, जोड़ाकुदर, सिंगर, ब्राह्मणी टोली, बिरडा व पंडरीपत्थर के पास 28 हाथियों का एक झुंड है. इसमें तीन दंतैल, 17 मादा व आठ बच्चे हैं. वहीं बाउंसजोर, दिंडामहुल गांव के पास 13 हाथियों के झुंड में 4 दंतैल, छह मादा हाथी और 3 बच्चे हैं. बिरमित्रपुर रेंज के हाथीबाड़ी सेक्शन के कुसुमटोला, कामधरा, पटाब और गोटीटांगर गांव के पास जंगल में 22 हाथियों का झुंड तथा कादाेपानी, कुंडुरुघुटु और लुकुमबेड़ा गांव के पास 11 साल हाथियों का झुंड है, इसमें 11 दंतैल हाथी, 11 मादा हाथी और 11 शिशु हाथी है.

सोनाखान सेक्शन में 16 हाथियों के पहुंचने से ग्रामीण भयभीत

बिसरा रेंज खइरीटोला सेक्सन के रेलापोश, बागडेगा, जामबेड़ा और खूंटगांव के पास ग्रामीण इलाकों में एक हाथी की सूचना मिली है. राजगांगपुर रेंज के मालडीही सेक्शन के डूडी, मालडीही, नुआगांव और जेतुपानी गांव के पास पांच हाथियों का झुंड घूम रहा है. सोनाखान सेक्शन के हाथी धरसा, डुबुकु, बिजाखमन, जलकुदर और दमदम गांवों के आसपास 16 हाथियों के झुंड में 5 दंतैल, 7 मादा हाथी और 4 बच्चा हैं.

धान व सब्जियों की फसल बचाने के लिए रतजगा कर रहे किसान

राउरकेला वन मंडल के विभिन्न रेंज में हाथियों का झुंड धान और सब्जियों की फसल को नुकसान पहुंचा रहा है. पिछले दिनों लाठीकटा के ग्रामीणों ने वन विभाग के कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा था. साथ ही वन विभाग की ओर से हाथियों की मौजूदगी की सूचना नहीं देने पर नाराजगी जतायी गयी थी. फिलहाल धान की फसल पककर तैयार है और खेज में सब्जियां भी उपजी हुई हैं. ऐसे में किसान हाथियों के आने से भयभीत हैं और रतजगा कर खेत की रखवाली कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें