मैट्रिक परीक्षा में सुंदरगढ़ जिले में 97.24 परीक्षार्थी सफल,

-सरस्वती शिशु विद्यामंदिर के परीक्षार्थियों का जलवा बरकरार, 12 परीक्षार्थियों को मिला ए-1 ग्रेड

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 12:41 AM

राउरकेला,सुंदरगढ़ जिला में इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा परिषद(बीएसई) द्वारा संचालित मैट्रिक परीक्षा का परिणाम उत्साहवर्धक रहा है. जिसमें कुल 97.24 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में सरस्वती शिशु विद्यामंदिर के परीक्षार्थियों का जलवा बरकरार रहा है. इसमें ए-1 ग्रेड पाने वाले जिले के 18 परीक्षार्थियों में से 12 सरस्वती शिशु विद्यामंदिर के हैं. जिसमें से राउरकेला के सेक्टर-6 स्थित सरस्वती शिशु विद्यामंदिर से जिले में सर्वाधिक दस परीक्षार्थियों ने ए-1 ग्रेड हासिल किया है. सुंदरगढ़ जिले में ए-1 ग्रेड पानेवाले परीक्षार्थियों के नाम, स्कूल व परीक्षा में प्राप्त अंक निम्नलिखित हैं.

क्रमांक-परीक्षार्थी का नाम- स्कूल का नाम- प्राप्त अंक

1- श्रुति पंडा- सरस्वती शिशु विद्यामंदिर, सेक्टर-6- 5632- निवेदिता नायक-सरस्वती शिशु विद्यामंदिर, सेक्टर-6-552

3- हर्षिता पंडा-सरस्वती शिशु विद्यामंदिर, सेक्टर-6-5524-शुभश्री दाश- सरस्वती शिशु विद्यामंदिर, सेक्टर-6-552

5-प्रगति मिश्रा- सरस्वती शिशु विद्यामंदिर,सेक्टर-6-5526-सोयम कुमार नंदी-सरस्वती शिशु विद्यामंदिर, सेक्टर-6-549

7-चर्चिता नायक- सरस्वती शिशु विद्यामंदिर, सेक्टर-6-5498-आयुष साहु- सरस्वती शिशु विद्यामंदिर, सेक्टर-6-547

9-स्वाति सुमन राउत-सरस्वती शिशु विद्यामंदिर,सेक्टर-6-54010.शुभम नायक-सरस्वती शिशु विद्यामंदिर, सेक्टर-6-540

11-आयुष पटेल- सरस्वती शिशु विद्यामंदिर, डेंगीभाड़ी, सुंदरगढ-55212- ओंकार पुरोहित-सरस्वती शिशु विद्यामंदिर, डेंगीभाड़ी, सुंदरगढ़-540

13- सजित केरकेट्टा-कुतरा हाईस्कूल, कुतरा- 54714-स्नेहा साहु- तरकेरा हाईस्कूल,तरकेरा-551

15- अर्चिता साहु-सरकारी हाईस्कूल, उदितनगर, राउरकेला-55216- अविनाश बारीक- बाजी राउत शिक्षा निकेतन, राउरकेला-552

17- जीतेंद्र कुमार बिस्वाल-बाजी राउत शिक्षा निकेतन, राउरकेला-54518- संघमित्रा साहु- छेंड पब्लिक स्कूल, राउरकेला- 552

:::::::सुंदरगढ़ जिला में मैट्रिक परीक्षा परिणाम पर एक नजर:

कुल परीक्षार्थी- 24638परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी-24315

ए-1 ग्रेड-18ए-2 ग्रेड-178

बी-1 ग्रेड-838बी-2 ग्रेड-2587

सी ग्रेड-6597डी ग्रेड-8463

ई ग्रेड-5278सफल परीक्षार्थी-23959

फेल-352पास का फीसद- 97.24 फीसद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version