मेफेयर विलेज के स्वीमिंग पूल में डूबकर चार साल की मासूम की मौत

सेक्टर-9 निवासी सोनी सिंह की बेटी की शनिवार को मेफेयर विलेज के स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गयी. परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए छेंड थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 11:23 PM

राउरकेला. बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम परिसर स्थित मेफेयर विलेज के स्वीमिंग पूल में डूबने से एक चार साल की मासूम की मौत हो गयी. बच्ची की पहचान स्नेहा सिंह के रूप में हुई है, जो सेक्टर-9 निवासी सोनी सिंह की बेटी है. स्नेहा मेफेयर विलेज के स्वीमिंग पूल में तैराकी का प्रशिक्षण लेती थी. शनिवार को भी वह स्वीमिंग करने मां के साथ आयी थी. क्लास पूरा होने के बाद सभी बच्चे निकल गये, लेकिन स्नेहा नहीं आयी. मां ने उसके बारे में पूछताछ शुरू की, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने स्वीमिंग पूल में जाकर खोजबीन की. उसने स्नेहा को स्वीमिंग पूल में डूबी देखा. तत्काल उसे बाहर निकालकर इस्पात जनरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद देखी जा रही नाराजगी, पुलिस जांच में जुटी

घटना को लेकर जबरदस्त नाराजगी देखी जा रही है. स्नेहा के परिजनों ने छेंड थाना में शिकायत दर्ज करायी है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है. परिजनों के अनुसार लापरवाही के कारण स्नेहा की जान गयी है. परिजनों के अनुसार उन्होंने बच्ची को तैराकी सिखाने के लिए स्वीमिंग पूल संचालक के पास दाखिला कराया था. इधर, घटना के बाद मेफेयर विलेज में स्वीमिंग सीखने वाले अन्य बच्चों व उनके अभिभावकों में भय का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version