Loading election data...

Rourkela News: श्री गुरु नानक देव महाराज के 556वें प्रकाशोत्सव पर निकला भव्य नगर कीर्तन

Rourkela News: गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा, राउरकेला की ओर से मंगलवार को भव्य नगर कीर्तन निकाला गया. इस दौरान युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 11:35 PM
an image

Rourkela News: सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देवजी महाराज के 556वें प्रकाशोत्सव को समर्पित नगर कीर्तन मंगलवार को पंच प्यारों की अगुवाई में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में निकाला गया. गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा के तत्वावधान में स्थानीय राउरकेला रेलवे स्टेशन के निकट स्थित गुरुद्वारा से नगर कीर्तन का शुभारंभ किया गया. दोपहर दो बजे नगर कीर्तन स्थानीय गुरुद्वारा से निकलकर रिंगरोड, सरनाचौक, महानगर निगम के कार्यालय से मुड़कर उदित नगर के आंबेडकर चौक, शहर के मुख्यमार्ग से होते हुए सायंकाल गुरुद्वारा पहुंचकर संपन्न हुआ.

सभी धर्मों के लोगों ने किया भव्य स्वागत

इस अवसर पर सभी धर्म के लोगों द्वारा संगत के बच्चों में जगह-जगह प्रसाद वितरण किया गया. रास्ते में तोरण द्वार बना श्री गुरु सिंह साहिब जी का भव्य स्वागत सभी धर्मों के लोगों ने किया. सबने भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए सेवा प्रदान कर श्री गुरुजी का आशीर्वाद भी लिया. गुरुनानक खालसा हाइस्कूल एवं गुरुनानक खालसा पब्लिक स्कूल राउरकेला समेत जीटीबी पब्लिक स्कूल सेक्टर-18 के बच्चों एवं शिक्षकों ने सेवाभावी के तौर पर इसमें योगदान दिया. राउरकेला रेलवे स्टेशन से रिंगरोड होते हुए उदितनगर तथा और आंबेडकर चौक से मधुसूदन चौक तक मुख्य मार्ग में लोगों ने जगह-जगह ठहर कर नगर कीर्तन देखा और आशीर्वाद लिया.

युवाओं ने दिखाये हैरतअंगेज करतब

नगर कीर्तन में छात्र-छात्राएं स्कूली बैंड के साथ शामिल हुए. युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाये. अनुयायियों ने पूरे मार्ग में सेवा कार्य किये. शहर के सामाजिक संगठनों की ओर से मुख्यमार्ग में जगह-जगह शिविर लगाकर कीर्तन में शामिल लोगों की सेवा की गयी. पूरे कार्यक्रम की देखरेख एवं सुचारु व्यवस्था में समन्वय की जिम्मेदारी का निर्वहन गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा के प्रधान साहब सरदार निर्मल सिंह ने किया. वहीं गुरुद्वारा के महासचिव सरदार बलदेव सिंह तथा विद्यालय के वर्तमान सचिव सरदार जगदेव सिंह ने व्यवस्था की देखरेख में योगदान किया. स्थानीय प्रशासन एवं राउरकेला के पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस दस्ते का भी सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version