Rourkela News: सुंदरगढ़ जिले के बिसरा प्रखंड अंतर्गत बंडामुंडा में शुक्रवार रात 7 से 8 बजे के बीच हाथियों का झुंड बरकानी गांव में घुस आया. इस झुंड में 25 हाथी थे. जिसमें दो नर, 15 मादा और 8 शावक शामिल थे. इसे देख स्थानीय लोग भयभीत हो गये और कुछ समय तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. बाद में स्थानीय लोगों और वन विभाग की टीम ने हाथियों को संतोषपुर के जापती जंगल की ओर खदेड़ दिया, जिसके बाद सबने राहत की सांस ली. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 7 बजे बरकानी गांव में हाथियों का झुंड पहुंचा. वहां से डुमेरता के सिनेमाटोली होते हुए डुमेरता तालाब किनारे हाथियों का झुंड पहुंचा. ग्रामीणों ने बताया कि करीब 25 हाथियों का झुंड देख लोग भयभीत हो गये. गांव के लोगों ने बंडामुंडा वन विभाग को सूचित किया. सूचना पाकर बंडामुंडा वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. स्थानीय ग्रामीणों के साथ मशाल दिखाकर हाथी को डुमेरता तालाब से खदेड़ते हुए संतोषपुर के जापती जंगल की ओर खदेड़ दिया. इस दौरान हाथियों के झुंड ने किसी प्रकार का नुकसान नहीं किया है.
बणई : दंतैल हाथी ने चार घरों काे तोड़ा, खा गया धान व चावल
सुंदरगढ़ जिले के बणई अनुमंडल में झुंड से बिछड़ा एक दंतैल हाथी लंबे समय से उत्पात मचा रहा है. दो दिन पहले इस हाथी ने जकैकला, बणई, गोगुआ, गोविंदपुर में उत्पात मचाया था. अब गोविंदपुर के दरईकेला के पास घुसुरा, जयपाली, गोपीनाथपुर, नरसिंहपुर गांव में भी शुक्रवार की रात हाथी ने तीन चार घरों को तोड़ दिया है. साथ ही घर में रखा धान व चावल चट कर दिया है. इस दंतैल हाथी के कारण ग्रामीणाें की रात की नींद हराम हो गयी है. दिन में हाथी धरणीदार पाली में रहता है और रात में बाहर निकल कर घरों व फसल को नष्ट कर देता है. साथ ही यह हाथी अन्य कहीं जाने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे यहां के ग्रामीणों में भय देखा जा रहा है. इस हाथी को अन्यत्र खदेड़ने की मांग की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है