लाठीकटा.
लाठीकटा ब्लाॅक के अंतर्गत टाईंसर भगतटोला व तेली टोला में 28 हाथियों के दल ने पिछले दो दिनों से उत्पात मचा रखा है. सोमवार को पांच वन विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में इन हाथियों ने यहां धान की फसल खाने के साथ- साथ उन्हें रौंद डाला. इन हाथियों ने तीन किसानों की फसल नष्ट कर दी. वन विभाग के पांच कर्मचारियों की उपस्थिति के बावजूद हाथियों ने उत्पात मचाया. हाथियों के झुंड के आगे वन विभाग के कर्मचारी खुद को असहाय महसूस कर रहे थे. हाथियों ने पांडिरीपत्थर गांव में एक व्यक्ति के घर की दीवार ताेड़ दी है. हाथियों के इस उत्पात में मित्रभानु बुरुआ, लक्ष्मी बरुआ, नंदलाल रानवार, पात्र एक्का, एतो लकड़ा, खाड़ी एक्का, चामरु केरकेट्टा आदि किसानों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है. हाथियों के बढ़ते उत्पात से जहां क्षेत्र के लोगों में दहशत है, वहीं विभाग की ओर से ठोस उपाय नहीं किये जाने से लोगों में आक्रोश है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है