Bhubaneswar News: रसूलगढ़ में पुरानी शत्रुता को लेकर हत्याकांड को दिया गया अंजाम, पांच गिरफ्तार

Bhubaneswar News: रसूलगढ़ फ्लाइओवर पर पुलिस मित्र की हत्या मामले का खुलासा भुवनेश्वर डीसीपी पिनाक मिश्र ने गुरुवार को किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 11:28 PM

Bhubaneswar News: भुवनेश्वर में रसूलगढ़ फ्लाइओवर पर बुधवार को पुलिस मित्र की हत्या के मामले में दो महिलाओं समेत पांच लोगों को कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डीसीपी पिनाक मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन विशेष पुलिस टीमें बनायी गयीं. जल्द ही, हमने आरोपियों और अपराध में उनके द्वारा इस्तेमाल की गयी बाइक की पहचान कर ली. हमने उनमें से दो को पकड़ लिया और बाद में नयागढ़ जिले से तीन अन्य को गिरफ्तार कर लिया. अब तक, मामले में शामिल होने के आरोप में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

मंचेश्वर पुलिस ने 12 घंटे के अंदर मामले का किया उद्भेदन

डीसीपी ने बताया कि आरोपियों में नयागढ़ जिले के सरनकुल के लक्ष्मीधर नायक उर्फ मंटी, जो वर्तमान में केदार पल्ली बस्ती में रह रहा है, उनकी पत्नी लिपिका नायक, मृतक पर हमला करने वाले खुर्दा के रॉकी नायक, केदार पल्ली बस्ती के राकेश नायक और उसकी पत्नी लकी उर्फ लक्ष्मी नायक शामिल हैं. डीसीपी ने कहा कि हमने उनके कब्जे से दो बाइक, हथियार, खून से लथपथ कपड़े, दो बैग और चार मोबाइल फोन जब्त किये हैं. उन्होंने कहा कि स्पेशल स्क्वॉड और मंचेश्वर पुलिस की टीम ने 12 घंटे के भीतर मामले को सुलझा लिया.

पांच जनवरी को जेल से रिहा हुई थी मुख्य साजिशकर्ता

डीसीपी पिनाक मिश्रा ने कहा कि हालांकि, मामला अभी भी खुला है क्योंकि हमें मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता का संदेह है. शिकायतकर्ता, मृतक की पत्नी और मुख्य गवाहों से पूछताछ की जायेगी. पुलिस टीम अपराध से जुड़े सभी सबूत भी इकट्ठा कर रही है. अगर उनके खिलाफ पुख्ता सबूत मिलते हैं, तो हम अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करेंगे. अपराध का मुख्य मकसद लंबे समय से चली आ रही व्यक्तिगत दुश्मनी है. लिपिका नायक के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि ब्राउन शुगर मामले में आबकारी अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार किया था और वह जेल से 5 जनवरी को लौटी थी.

पुलिस ने रसूलगढ़ हत्याकांड का क्राइम सीन रिक्रिएट किया

कमिश्नरेट पुलिस ने रसूलगढ़ में सहदेव नायक की हत्या मामले का क्राइम सीन गुरुवार को रिक्रिएट किया. जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने हत्या में इस्तेमाल हथियार, एक चाकू, को अपराध स्थल के पास ही फेंक दिया था. पुलिस ने गुरुवार को धौली के पास दया नदी पुल के एक इलाके में क्राइम सीन रिक्रियेट किया और मौके पर जांच भी की.

मृतक के परिजनों को मिले एक करोड़ सहायता राशि : बीजद

बीजू जनत दल की ओर से शंख भवन में गुरुवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में भुवनेश्वर मध्य विधायक अनंत नारायण जेना, मेयर सुलोचना दास और भुवनेश्वर उत्तर विधायक सुशांत राउत ने कहा कि बुधवार को हुए सहदेव नायक हत्याकांड में शामिल अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देने के सााथ ही मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाये. अनंत नारायण जेना ने कहा कि भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम जारी रहने के दौरान एक पुलिस मित्र के हत्याकांड ने राज्य की कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है. इस हत्याकांड से स्पष्ट हो गया है कि राज्य में ब्राउन शुगर का कारोबार तेजी से बढ़ा है. पुलिस एक पुलिस मित्र को सुरक्षा देने में विफल हुई है. सुलोचना दास ने कहा कि भुवनेश्वर मेयर के तौर पर इस तरह की घटना को लेकर मैं लज्जित व मर्माहत हूं. सहदेव नायक सफाई कर्मचरी संघ के अध्यक्ष के तौर पर भुवनेश्वर को स्वच्छ रखने का नेतृत्व संभाल रहे थे. उनके परिवार को एक करोड़ रुपये देने समेत उनकी पत्नी को नौकरी दी जाये. सुशांत राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के भुवनेश्वर दौरे के दौरान इस तरह की घटना से शहर की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर हम चिंतित हैं.

सहदेव के हत्यारों को मौत की सजा की मांग पर सैकड़ों लोगों ने किया प्रदर्शन

रसूलगढ़ फ्लाइओवर हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर गुरुवार को सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. गुरुवार सुबह शिशु भवन छक में कई सफाई कर्मचारियों समेत सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और सहदेव नायक हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा की मांग की. मृतक की पत्नी ने भुवनेश्वर डीसीपी से बात कर इस मामले में न्याय की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version