22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News : विभिन्न मांगों को लेकर छात्र सामुख्य का जिलाधीश कार्यालय पर आमरण अनशन शुरू

जिला छात्र सामुख्य लंबे अरसे से जिले में शिक्षा का स्तर सुधारने व यहां स्थित महाविद्यालय को सरकारी मान्यता को लेकर प्रयासरत है

Rourkela News : झारसुगुड़ा के लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय को सरकारी मान्यता प्रदान करने के साथ पीजी पाठ्यक्रम शुरू करने, झारसुगुड़ा महिला महाविद्यालय को सरकारी मान्यता व पीजी पाठ्यक्रम शुरू करने समेत अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को छात्र सामुख्य की ओर से विरोध रैली निकाली गयी. रैली स्थानीय पुराने बस स्टैंड से निकालकर बेहरा माल , किसान चौक होते हुए जिलाधीश कार्यालय पहुंच कर विरोध प्रर्दशन के साथ छात्र सामुख्य के छात्रों ने अमरण अनशन शुरू कर दिया. जिला छात्र सामुख्य लंबे अरसे से जिले में शिक्षा का स्तर सुधारने व यहां स्थित महाविद्यालय को सरकारी मान्यता को लेकर जिला प्रशासन से लेकर विधायक, सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री तक अनुरोध कर चुके हैं. उक्त मांगों के समर्थन में सम्मिलित आदिवासी समाज, एससी- एसटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी व विभिन्न सामाजिक संगठन शामिल हुए. वहीं पूर्व विधायक दीपाली दास भी छात्र सामुख्य की रैली में पुराने बस स्टैंड से जिलाधीश कार्यालय तक पैदल शामिल हुईं और मांगों का समर्थन किया. विरोध रैली में बड़ी संख्या में जिला के सभी महाविद्यालयों के छात्र- छात्राएं शामिल हुए. जिला छात्र सामुख्य के संयोजक जितेन्द्र धुर्वा व सह संयोजक असीम पटेल के नेतृत्व में विरोध रैली व अनिश्चितकालीन धरना का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें