Rourkela News: रघुनाथपल्ली थाना अंतर्गत बालूघाट चौक के पास रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी के साथ खड़ी दो लड़कियों को चपेट में ले लिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गयीं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. इसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर सड़क को खाली कराया. पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर लिया है तथा जांच कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बालूघाट इलाके की रहनेवाली सरस्वती महापात्र और मनीषा प्रधान स्कूटी से ब्रिज के पास पहुंची थीं. जहां पर स्कूटी के साथ दोनों खड़ी थीं. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर ओवरटेक करने के फिराक में अनियंत्रित हो गया और दोनों को चपेट में ले लिया. मनीषा की हालत ज्यादा गंभीर बतायी जा रही है. हादसे के बाद ट्रेलर चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, जिसे बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दोनों की उम्र 16 साल बतायी जा रही है.
मयूरभंज : सुवर्णरेखा नदी की नहर में डूबने से तीन लड़कों की मौत
ओडिशा के मयूरभंज जिले में सुवर्णरेखा नदी की एक नहर में शनिवार को तीन लड़के डूब गये, जिससे उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना सरसकना इलाके में उस वक्त हुई, जब 13-14 वर्ष की आयु के लड़के अपने दोस्तों के साथ नहर के पास क्रिकेट खेल रहे थे.एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गेंद नहर में गिर गयी, जिसके बाद एक लड़का उसे लेने गया, लेकिन गहरे पानी में चला गया. उन्होंने बताया कि दो अन्य ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तीनों पानी के तेज बहाव में बह गये. अग्निशमन कर्मियों ने लड़कों को निकाला और उन्हें सरसकना अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान मदन मोहन साहू (13), श्रेयांशु साहू (14) और साई सुंदर साहू (14) के रूप में हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है