Rourkela News: नेतृत्व के विभिन्न पहलुओं, चुनौतियों से निबटने की मिली जानकारी

Rourkela News: आरएसपी में महिला अधिकारियों की नेतृत्व क्षमता बढ़ाने के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 11:53 PM

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में महिला अधिकारियों के लिए नेतृत्व क्षमता बढ़ाने पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसका उद्देश्य गहन आंतरिक पहचान और विशिष्टता के साथ फिर से जुड़ना, साजिशों और अवरोधों को जांचना, अपनी भूमिकाओं की ढूंढ़ना और अपने भीतर आवश्यक परिवर्तन का अवलोकन करना था. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (विधि) डॉ चिन्मय समाजदार ने की, जिन्होंने प्रतिभागियों को विभिन्न नेतृत्व गुणों पर जोर देते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम का सर्वोत्तम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया. मंच पर मुख्य महाप्रबंधक (एमएस एवं एचआर- एलएंडडी) पीके साहू और आइआइएम, रायपुर की कार्यक्रम निदेशक और कार्यक्रम की विशेषज्ञ सुनीता सुग्गार्थी उपस्थित थीं.

कार्यक्रम में आत्मनिरीक्षण, प्रतिबिंब और अंतर्दृष्टि पर आधारित गतिविधियां थीं शामिल

दो दिवसीय कार्यक्रम ज्यादातर आत्मनिरीक्षण, प्रतिबिंब और अंतर्दृष्टि पर आधारित गतिविधि थी. इसकी शुरुआत ‘मेरे अंदर का खजाना’ गतिविधि से हुई, जिसमें प्रतिभागियों को स्वयं की जीवन यात्रा की यादों को चित्रांकित करते हुए इससे जुड़े विभिन्न लक्षणों, मूल्यों और विशेषणों पर प्रकाश डाला गया. फिर नेतृत्व के विभिन्न पहलुओं जैसे कि क्षेत्र, सीमाएं, विश्वास प्रणाली, मूल्य प्रणाली, व्यवहार, भूमिकाएं, जिम्मेदारियां, तनाव दूर करने वाले और अवरोध और अंतर्धाराएं पर जानकारी दी गयी. कार्य-योजना सत्र ने प्रतिभागियों को पीछे छोड़ने, जारी रखने या नये सिरे से अपनाने के लिए व्यवहारों की पहचान करने में सक्षम बनाया. प्रत्येक सत्र में प्रतिभागियों की उत्साही भागीदारी देखी गयी.

नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया

मुख्य महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) आरके मुदुली ने फीडबैक सह समापन सत्र की अध्यक्षता की और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र सौंपा. इस अवसर पर आरके मुदुली ने महिलाओं को बदलाव को अपनाने, उच्च उद्देश्य के लिए नवाचार को आगे बढ़ाने और वित्तीय लाभ से परे समावेशी सफलता पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने निष्कर्ष टिपण्णी में नेतृत्व प्रगति, आत्म-प्रेरणा और दूसरों पर सार्थक प्रभाव छोड़ने के बारे बताया. उद्घाटन और समापन दोनों सत्रों में पीके साहू ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया, जबकि महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) एचएन पति ने धन्यवाद ज्ञापित किया. वरिष्ठ प्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) हिमांशु मिश्रा ने समारोह का संचालन किया और वरिष्ठ प्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) अन्नपूर्णा बेहेरा के साथ मिलकर इसका समन्वय किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version