Loading election data...

Rourkela News: वेदव्यास संगीत नृत्योत्सव में शास्त्रीय व लोक नृत्य का दिखा अनूठा समागम

Rourkela News: वेदव्यास संगीत नृत्योत्सव का शुभारंभ भंज भवन में हुआ. इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 11:21 PM

Rourkela News: शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, लोक नृत्य और जनजातीय नृत्य के पांच दिवसीय वार्षिक भव्य राष्ट्रीय महोत्सव वेदव्यास संगीत नृत्योत्सव-2024 के 26वें संस्करण का शुभारंभ शनिवार शाम भंज भवन के विशाल खुले मंच पर हुआ. उद्घाटन संध्या में शानदार ओडिशी, आदिवासी नृत्य और महाराष्ट्र के लोक नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम उद्घाटन संध्या के मुख्य अतिथि तथा रघुनाथपाली विधायक दुर्गा चरण तंती सम्मानित अतिथि थे. राज्य के सांस्कृतिक कैलेंडर में स्थान पाने वाला यह त्योहार भंज कला केंद्र, भंज सांस्कृतिक ट्रस्ट की सांस्कृतिक शाखा और राज्य के एक प्रमुख सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन द्वारा आयोजित किया जा रहा है. अतिथियों ने अन्य गण्यमान्यों के साथ प्रभु जगन्नाथ को नमन किया और वैदिक श्लोकों के उच्चारण के बीच दीप प्रज्ज्वलित किया.

कलाकारों ने ओडिशी, आदिवासी नृत्य व महाराष्ट्र का लोक नृत्य प्रस्तुत किया

मुख्य अतिथि श्री ओराम ने इतने भव्य आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की. उन्हाेंने कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराई और संगठन को सरकार के निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया. विधायक तांती ने देश के विभिन्न हिस्सों के शास्त्रीय और लोक नृत्यों को प्रदर्शित करने वाले महोत्सव की सराहना की. उन्होंने असंख्य शास्त्रीय और लोक नृत्य को एक छत के नीचे लाने के लिए आयोजकों को बधाई दी. प्रारंभ में अतिथियों का शंखनाद और चंदन-फूल लगाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत गुरु दुर्गा चरण रणबीर की कोरियोग्राफ और गुरु नीलाद्रि मोहंती के निर्देशन में भंज कला केंद्र के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत एक दिलचस्प ओडिशी नृत्य के साथ हुई. नर्तकों ने एक जीवंत ओडिशी नृत्य प्रदर्शन के माध्यम से भगवान कृष्ण लीला का चित्रण किया. मयूरभंज के कलाकारों ने अद्भुत आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया. लयबद्ध संगीत और आकर्षक नृत्य प्रदर्शन ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. कला शक्त पुणे के कलाकारों ने महाराष्ट्र का लोक नृत्य प्रस्तुत किया.

राज्य गान ‘वंदे उत्कल जननी’ की प्रस्तुति ने जीता दिल

गुरु वीणापाणि रथ के नेतृत्व में भंज कला केंद्र के युवा छात्रों के एक ग्रुप द्वारा प्रस्तुत राज्य गान ‘वंदे उत्कल जननी’ के साथ भव्य शाम की शुरुआत हुई. विशेष रूप से, कार्यक्रम का आयोजन भंज सांस्कृतिक ट्रस्ट के अध्यक्ष तथा आरएसपी के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) तरुण मिश्र के मार्गदर्शन में भंज सांस्कृतिक ट्रस्ट के सहयोग से किया जा रहा है. भंज कला केंद्र के अध्यक्ष शुभ शंकर रायचौधरी ने अपने स्वागत भाषण में भंज कला केंद्र की यात्रा और ओडिशी संगीत, ओडिशी नृत्य और पारंपरिक लोक नृत्य को बढ़ावा देने में इसकी भूमिका पर चर्चा की. भंज कला केंद्र के महासचिव, राधा कृष्ण महापात्र ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि भंज कला केंद्र के उपाध्यक्ष आलोक बेहेरा ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया. आरएसपी लोक संपर्क विभाग के उप प्रबंधक शशांक शेखर पटनायक ने शो की एंकरिंग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version