Jharsuguda News: मामूली विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, शव को गांव से एक किमी दूर फेंका

Jharsuguda News: कुलेमुरा पंचायत के सालेटिकरा हरिजनपाड़ा में एक युवक की हत्या करने के बाद शव गांव से एक किमी दूर फेंक दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 11:34 PM

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा जिला के लैयकरा थाना अंतर्गत कुलेमुरा पंचायत के सालेटिकरा हरिजनपाड़ा निवासी 27 वर्षीय रजत राजहंस की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद उसके शव को गांव से एक किमी दूर फेंक दिया गया. परिजनों का आरोप है कि घर से उठाकर गांव के पास स्थित एक फार्म हाउस में ले जाकर वहां युवक की पिटाई की गयी. उसकी मौत होने के बाद शव को फेंक दिया गया. घटना की सूचना पर लैयकरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं मामला दर्ज कर तीन संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. एसपी स्मिथ पी परमार भी लैयकरा पहुंच कर घटनास्थल की जांच किये.

घर से उठाकर ले गये थे आरोपी, सबूत मिटाने के लिए शव खेत में फेंका

पुलिस के अनुसार, गुरुवार सुबह मृतक रजत गांव में स्थित एक दुकान में गया था. वहां बैठे सरोज पटेल नामक युवक को उसका पैर लग गया. इससे नाराज सरोज ने गाली-गलौज की. जिसके बाद रजत ने उसे थप्पड़ मार दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद सरोज के बेटा सहित अन्य युवक रजत के घर पहुंच गये और उसपर हमला कर दिया. बाद में उसे उठाकर फार्म हाउस ले गये. वहां उसके साथ जमकर मारपीट की. जिससे रजत की मौत हो गयी. हत्या का सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव को उठाकर गांव के बाहर एक खेत में फेंक दिया. इधर, रजत के देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की. रात को रजत का शव खेत में पड़ा देख इसकी सूचना पुलिस को दी.

मारपीट मामले में गिरफ्तारी के बाद दो माह पूर्व जेल से हुआ था रिहा

पुलिस के अनुसार, मृतक एक मारपीट के मामले में गिरफ्तार होने के बाद जेल से दो माह पहले ही रिहा हुआ था. मृतक के खिलाफ आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. वहीं उक्त घटना के पीछे राजनीतिक कारण होने की चर्चा अंचल में हो रही है. मृतक एक राजनीतिक दल का समर्थक था. वहीं उसके विरोधी दूसरे राजनीतिक दल का समर्थन करते थे. इसे लेकर पुरानी राजनीतिक शत्रुता की बात कही जा रही है. पुलिस को अभी तक राजनीतिक कारणों के संबंध में कोई सुराग नहीं मिला है. मृतक के छोटे भाई डॉ राजहंस की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. लैयकरा पुलिस ने कहा है कि जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश कर हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version