Rourkela News: उड़सू गांव की आरती नृत्य मंडली ने जीती चैंपियनशिप ट्रॉफी

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र की ओर से बिसरा प्रखंड में सिनर्जी लोक सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित किया गया. इसमें कुल 30 नृत्य मंडलियों ने शिरकत की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 12:01 AM

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के सीएसआर विभाग की ओर से तुलसीकानी गांव में आयोजित सिनर्जी लोक सांस्कृतिक महोत्सव की क्षेत्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में बिसरा प्रखंड के विभिन्न गांवों से तीस नृत्य मंडलियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. आरएसपी के मुख्य महाप्रबंधक (गुणवत्ता) अतीश सरकार ने समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि महाप्रबंधक प्रभारी (मानव संसाधन-गैर-संकार्य-सीएफ) डॉ पीके साहू समारोह के विशिष्ट अतिथि थे. इस अवसर पर महाप्रबंधक (सीएसआर) मुनमुन मित्रा, महाप्रबंधक (सीएसआर) बिभाबासू मल्लिक, सहायक महाप्रबंधक (सीएसआर) टीबी टोप्पो, सहायक महाप्रबंधक (सीएसआर) एएन पति, सीएसआर के अन्य अधिकारी, स्वयं सहायता समूह के सदस्य और गांव के बुजुर्ग भी उपस्थित थे.

विजेता को 10,000 रुपये नकद व ट्रॉफी मिली

मुख्य अतिथि श्री सरकार ने विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी और क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की प्रशंसा की. उन्होंने संस्कृति को बढ़ावा देने और संरक्षित करने में आरएसपी के सीएसआर विभाग के प्रयासों की सराहना की. गणमान्यों ने नृत्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किये. उडसू गांव की आरती नृत्य मंडली बिसरा ब्लॉक नृत्य महोत्सव की चैंपियन बनी और उसने 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार और चैंपियन ट्रॉफी जीती. उडसू गांव की अन्य संचिता नृत्य मंडली ने दूसरा पुरस्कार जीता, जिसमें 8,000 रुपये का नकद पुरस्कार और एक ट्रॉफी शामिल थी. सारुबाहाल गांव की लक्ष्मी नृत्य मंडली 6,000 रुपये नकद और एक ट्रॉफी के साथ तीसरा पुरस्कार प्रदान किया गया.

निर्णायकों को भी किया गया सम्मानित

इस अवसर पर निर्णायकों को भी सम्मानित किया गया. महोत्सव में भाग लेने वाली प्रत्येक मंडली को 2,500 रुपये का सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया. कार्यक्रम का आयोजन आरएसपी के सीएसआर विभाग ने तुलसीकानी गांव के सुसेना स्वयं सहायता समूह के सहयोग से किया था. मुनमुन मित्रा ने सभा का स्वागत किया, जबकि टीबी टोप्पो ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन किया. वरिष्ठ क्षेत्र सहायक (सीएसआर) बी एक्का ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया. कार्यक्रम का समन्वय आरएसपी की सीएसआर टीम ने किया. बड़ी संख्या में आसपास के क्षेत्रों से आये ग्रामीणों ने नृत्य के इस शानदार कार्यक्रम का आनंद उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version