Rourkela News: राजगांगपुर स्थित डालमिया सीमेंट कारखाना के लाइन-2 में गुरुवार की शाम हुए एक हादसे में करीब आधा दर्जन श्रमिकों के मलबे में दबने की सूचना है. समाचार लिखे जाने तक बचाव कार्य जारी है तथा इसमें कोई हताहत हुआ है या नहीं, इसका पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार, की शाम करीब छह बजे लाइन-2 स्थित कैप्टिव पावर प्लांट में कोयला आपूर्ति करने के लिए लगे हूपर के ढह जाने के कारण कोयला के ढेर में करीब आधा दर्जन श्रमिक दब गये. इनकी संख्या कम या ज्यादा हो सकती है. खबर लिखे जाने तक श्रमिकों की सटीक संख्या अथवा उनके हताहत होने की सूचना नहीं मिल पायी है. खबर पाकर कंपनी के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गये हैं.
प्लांट के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे, बचाव कार्य जारी
मलबा में दबे श्रमिकों को निकालने का प्रयास जारी है. घटना स्थल पर आवश्यक मशीनों को लाइन-1 से भेजा गया है. फैक्ट्री के अंदर से किसी को बाहर आने नहीं दिये जाने के कारण सही जानकारी नहीं मिल पायी है. कंपनी की ओर से इस हादसे पर कोई सूचना हस्तगत नहीं हुई है.
आधे घंटे तक बंद रही बिजली आपूर्ति
लाइन-2 में हादसा होने के बाद करीब आधा घंटे तक कारखाना में बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी थी. दुर्घटना की सूचना पाकर लोगों की भीड़ कारखाना के गेट पर जुट गयी. जिस कारण कारखाना का गेट बंद कर दिया गया. भीड़ के कारण एंबुलेंस भी अंदर नहीं जा पा रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है