21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: आरएसपी के कोक-ओवन में दुर्घटना, ठेका श्रमिक के दोनों पैर कटे, भुवनेश्वर रेफर

Rourkela News: आरएसपी के कोक ओवन विभाग में शुक्रवार तड़के हुई दुर्घटना में एक ठेका श्रमिक के दोनों पैर कट गये हैं. उसे इलाज के लिए भुवनेश्वर रेफर किया गया है.

Rourkela News: राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के कोक ओवन विभाग में शुक्रवार तड़के हुई दुर्घटना में एक ठेका श्रमिक के दोनों पैर कट गये हैं. उसे इलाज के लिए भुवनेश्वर रेफर किये जाने की सूचना है. इस दुर्घटना से यहां के ठेका कर्मचारियों में आक्रोश देखा जा रहा है. तड़के तीन बजे यह ठेका श्रमिक कोक ओवन-3 में अकेले काम कर रहा था. इसी समय जहरीली गैस लीक होने से सुध-बुध खोकर वह नीचे गिर पड़ा. एक चार्जिंग कार की चपेट में आने से उसके दोनों पैर कट गये. जानकारी के अनुसार, लाठीकटा ब्लॉक की कंस्ट्रक्शन कॉलोनी निवासी विजय बिसी (41) कोक ओवन-3 साइट में उत्कल प्राइवेट लिमिटेड के ठेका श्रमिक के तौर पर काम करता है. शुक्रवार को मिथेन गैस लीक होने से वह बेहोश होकर गिर पड़ा था. इसी समय उसके ऊपर चार्जिंग कार चढ़ जाने से उसके दोनों पैर कट जाने की सूचना है. इस दौरान वहां पर आरएसपी अथवा ठेका संस्था का कोई अधिकारी मौजूद नहीं था.

निजी कंपनी ने उचित इलाज का दिया भरोसा

आरएसपी कर्मचारियों ने घायल ठेका श्रमिक को इलाज के लिए पहले इस्पात जनरल अस्पताल (आइजीएच) पहुंचाया. वहां से इएसआइ मॉडल अस्पताल लाने के बाद उसे भुवनेश्वर रेफर किये जाने की सूचना है. राउरकेला इस्पात कर्मचारी संघ ने इस बाबत उचित पहल करने के साथ उसका इलाज कराने को लेकर उत्कल प्राइवेट प्रोजेक्ट कंपनी को ताकीद की है. जिस पर कंपनी के एचआर विभाग के अधिकारी विक्रम मिश्र ने उसका इलाज कराने के साथ ही सभी प्रकार की सुविधा देने का भरोसा दिया है.

अज्ञात वाहन की टक्कर से राहगीर की मौत

ब्रजराजनगर में एनएच-49 के गांधी चौक के नुआडीही वर्मा पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक राहगीर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. उसने हरे रंग की जैकेट पहन रखी थी. पुलिस ने शव को जब्त कर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस बाबत एक दुर्घटनाजनित मौत का मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें