17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारसुगुड़ा : दहेज हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पति काे किया गिरफ्तार

तीन दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गयी थी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट चालान किया है.

झारसुगुड़ा. बड़माल अंचल में तीन दिन पहले एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट चालान किया है. जबकि मृतका की सास, ससुर, देवर व एक अन्य रिश्तेदार पर केस दर्ज कर जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार झारसुगुड़ा वेदांत टाउनशिप के नागाबली में आरोपी पति देवी प्रसाद मिश्रा का परिवार रहता है. देवी का पैतृक घर जाजपुर जिला के वघारी (रामचंद्रपुर) अंचल में है. उनका विवाह वर्ष 2017 के जुलाई माह में जाजपुर के अरुआला गांव के प्रकाश कुमार परिडा की पुत्री लोपिता परिडा (25) के साथ हुआ था. यह प्रेम विवाह था, लेकिन शादी के एक वर्ष बाद ही पति देवी प्रसाद व उसकी मां रीता मिश्रा ने दहेज के लिए लोपिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. उस पर अपने पिता से चार लाख रुपये व 10 ग्राम सोना लाने का दबाव बनाया जा रहा था. लोपिता के घरवालों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के बाद भी उन्होंने बेटी के लिए किसी तरह तीन लाख रुपये व पांच ग्राम सोना दिया था. लेकिन छह माह बीतने के बाद वर्ष 2019 में फिर एक बार दहेज के लिए लोपिता को सताना व मारना-पीटना शुरू कर दिया था. एक बार तो उसकी लोहे की सरिया से भी पिटाई कर दी थी. उस समय किसी तरह दोनों के बीच समझौता हुआ. लेकिन फिर कुछ दिन बाद लोपिता के पति, सास, ससुर व देवर ने फिर से लोपिता के साथ मारपीट शुरू कर दी थी.

23 अप्रैल को मारपीट कर घर से निकाल दिया था

कुछ दिन पहले ही लोपिता की सास व एक रिश्तेदार ने उसके साथ मारपीट की थी. 23 अप्रैल को मारपीट के बाद लोपिता को घर से धक्का देकर निकाल दिया गया था. जिसके बाद वह अपने चार वर्षीय बच्चे को लेकर अपने पिता के घर चली गयी थी. लेकिन फिर एक बार फोन पर बातचीत के बाद लोपिता वापस झारसुगुड़ा आ गयी. लेकिन देवी प्रसाद व उनके घरवालों ने उसके साथ फिर से मारपीट शुरू कर दी थी. जिसमें हाल ही में लोपिता को मारपीट कर एक कमरे में बंद कर दिया था. इसी बीच तीन दिन पहले एक पड़ोसी ने लोपिता के घर फोन कर सूचना दी कि उसकी मृत्यु हो गयी है. सूचना पाकर उसके परिजन झारसुगुड़ा पहुंचे और बड़माल थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया. वहीं इस मामले में लोपिता के पति को शुक्रवार को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें